इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रेन के अलावा अब हवाई जहाज से भी बुजुर्गों को कराएंगे तीर्थ दर्शन

इंदौर से रामेश्वरम् के लिए 400 बुजुर्गों को ले जाएंगे, कलेक्टर द्वारा निकाली जाएगी पात्रों की लॉटरी
इंदौर।  लाड़ली लक्ष्मी (Ladli Laxmi) की तरह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की बुजुर्गों को कराई जाने वाली तीर्थ दर्शन योजना (Teerth Darshan Scheme) भी अत्यंत सफल साबित हुई है और देश के कई राज्यों ने इसकी नकल भी की है। अब आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के चलते इस योजना का भी जमकर लाभ उठाया जाएगा, जिसके चलते अब ट्रेन के साथ-साथ हवाई जहाज से भी बुजुर्गों को यात्रा कराई जाएगी। लगभग 400 बुजुर्गों को इंदौर (Indore) से रामेश्वरम् (Rameshwaram) की यात्रा फरवरी के महीने में कराने की तैयारी की जा रही है।


चूंकि हवाई जहाज से यात्रा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे, लिहाजा जिला स्तरों पर ही कलेक्टर द्वारा लॉटरी के माध्यम से पात्र नागरिकों का चयन किया जाएगा। कोरोना के चलते दो साल तक तीर्थ दर्शन यात्रा में भी ब्रेक लगा रहा, मगर उसके बाद लगातार अतिरिक्त ट्रेनें चलाकर ये यात्रा कराई जा रही हैं। अभी पिछले दिनों ही इंदौर से रामेश्वरम् और अन्य स्थानों के लिए ट्रेनें रवाना की गईं। अब सरकार ने ट्रेनों से तो लगातार चुनाव तक यात्राएं कराने का निर्णय लिया ही है, वहीं अब हवाई जहाज से भी यात्रा करवाने की तैयारी की जा रही है। इंदौर से रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा के जरिए इस नए प्रयोग की शुरुआत होगी और संभवत: फरवरी में यह पहली हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा आयोजित की जाएगी। लगभग 400 बुजुर्गों को हवाई जहाज से ले जाया जाएगा। वहीं 150 नई और विशेष ट्रेनों के जरिए भी अधिक से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवाने की योजना पर भी काम चल रहा है। दरअसल सूत्रों का कहना है कि कई बुजुर्ग ट्रेन की लम्बी यात्रा नहीं कर पाते हैं। लिहाजा उन्हें हवाई जहाज से यात्रा कराई जाना है।

Share:

Next Post

सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी कांग्रेस की कमान, कहा- मेरे सिर से एक बोझ उतर गया

Wed Oct 26 , 2022
नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद का कामकाज भी संभाल लिया। इस दौरान आयोजित एक समारोह में सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यह बड़ी बात है कि एक कमजोर परिवार से आने वाले […]