विदेश

मैक्सिको के बार में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको (Mexico) के एक बार में एक शख्स ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग (quick firing) शुरू कर दी। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत (10 people died) हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी (terrain sensation) फैल गई है। पुलिस ने इलाकों को घेर लिया है।


फिलहाल हमला क्यों किया गया, ये कैसा हमला था इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है। इसमें लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले की सूचना मिलते ही हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक इस गोलीबारी की असल वजह पता नहीं चल पाई है।

उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि यह एक गैंगवार था। बदले की भावना के चलते अंजाम दिया गया है। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना मई में हुई थी। इसमें एक होटल में हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी थी। हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

इस्लामिक देशों की संस्‍था ने फिर उगला जहर, पाक के कहने पर भारत के खिलाफ UN में छेड़ा राग कश्‍‍‍‍मीर

Fri Sep 23 , 2022
न्‍यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में इस्‍लामिक देशों के संगठन ओआईसी (OIC) के एक समूह ने फिर भारत (India) के खिलाफ राग कश्‍‍‍‍मीर (Kashmir) छेड़ा है. इस ग्रुप ने कहा कि भारत को 5 अगस्‍त 2019 को या उसके बाद उठाए गए कदमों को वापस लेना चाहिए. यह समूह कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 (Article 370) […]