इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की आठ ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

सभी आठ ट्रेनों में फस्र्ट एसी का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ेगा रेलवे, नए मानक और बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए लिया निर्णय

इन्दौर। इंदौर से रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से जुड़ी आठ ट्रेनों में दिसंबर के पहले सप्ताह से एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। ये कोच फस्र्ट एसी क्लास का होगा, जिससे इस कैटेगरी में यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिल सकेगी।


रेलवे ने नए मानकों के तहत यह निर्णय लिया है, जिसमें हर ट्रेन में हर श्रेणी के डिब्बों की संख्या तय की गई है। इसमें ट्रेनों में विशेष वर्ग के यात्रियों को विशेष सुविधा देने पर भी ध्यान दिया गया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इससे ट्रेनों में ज्यादा यात्री भी सफर कर सकेंगे और उन्हें बेहतर सुविधा भी मिल सकेगी। जिन ट्रेनों में नए कोच जोड़े जा रहे हैं, उनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनमें अब तक फस्र्ट एसी के कोच शामिल ही नहीं थे, जिससे इस श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। ये सभी एलएचबी कोच होंगे, जिनसे इन ट्रेनों में फस्र्ट एसी श्रेणी की 24 सीटें भी बढ़ जाएंगी। इंदौर से जुड़ी आठ ट्रेनों के साथ ही पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार अन्य ट्रेनों में भी इन अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त फस्र्ट एसी कोच

  1. गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से।
  2. गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से।
  3. गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 7 दिसंबर से।
  4. गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से।
  5. गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 7 दिसंबर से।
  6. गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से।
  7. गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से।
  8. गाड़ी संख्या 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से।
Share:

Next Post

श्रीकृष्ण ने राधा से किया था यह वादा, फिर रुक्मणी से क्यों रचा लिया विवाह? पढ़ें कथा

Tue Nov 22 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म ग्रंथों में श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम के कई प्रसंग मिलते हैं. श्रीकृष्ण बिन राधा के अधूरे माने जाते हैं, इसलिए जब भी श्रीकृष्ण का नाम आता है तो सबसे पहले राधा नाम पुकारा जाता है. जैसा कि सभी जानते हैं श्रीकृष्ण और राधा एक दूसरे को प्रेम करते थे परंतु श्रीकृष्ण […]