उत्तर प्रदेश देश

अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा- फीता लखनऊ से और दिल्ली से आई कैंची

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा. मंगलवार को अखिलेश ने ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा कि उद्घाटन फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को ‘खिचम-खिंचाई’ मची है. आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा.

सपा प्रमुख ने आगे कहा, सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी. दरअसल लखनऊ से गाजीपुर तक का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का आज पीएम मोदी सुल्तानपुर में उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के स्‍वागत की जबरदस्‍त तैयारियांहैं. ढोल-नगाड़े की धुन पर लोक कलाकार लगातार डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.


इस मौके पर पीएम मोदी के सामने एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-30 MKI, जगुआर और मिराज 2000 फाइटर जेट्स द्वारा फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग का भव्य शो किया जाएगा. यहां के बाद प्रधानमंत्री मोदी पास में ही जनसमूह को संबोधित करने जाएंगे. इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले दूसरी बार सुल्तानपुर में तैयारियों की समीक्षा की. वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री शामिल होंगे.

इस एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर 5 से 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है. जो लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. वहीं, ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सत्ता संभालने के बाद पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू करवाया था.

Share:

Next Post

Share Market: सेसेंक्स 396 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी भी 18,000 के नीचे

Tue Nov 16 , 2021
मुंबई: बाजार में आज भी कंसोलिडेशन का मूड दिखा. ऑटो और आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. पीएसयू बैंक, फाइनेशिंयल सर्विसेस, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है. ब्रॉडर मार्केट में आज मिला -जुला रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज […]