बड़ी खबर

अयोध्या रामलला: शंख, शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा राम मंदिर, PM मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा

अयोध्या: अयोध्या (Aayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran-Pratisha) पूरी हो गई है. इसी के साथ रामभक्तों (Ram Devotees) का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी (CM Yogi) समेत देश के तमाम दिग्गज मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह को चेन्नई से लाए गए सुगंधित फूलों से सजाया गया है.


राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें…

रामलला की आरती कर रहे हैं पीएम मोदी
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती हो रही है. पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इसमें मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने किया प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया गया.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी
राम मंदिर शंख, शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है. इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है.

गर्भगृह में कौन-कौन मौजूद
गर्भगृह में पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं.

गर्भगृह में पूजा कर रहे पीएम
पीएम मोदी राम मंदिर गर्भगृह में पूजा कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं.

Share:

Next Post

मैराथन में दौड़ रहे 74 साल के शख्स की मौत, 22 साल के युवक की भी गई जान

Mon Jan 22 , 2024
मुंबई: रविवार को वार्षिक टाटा मुंबई मैराथन 2024 का आयोजन करवाया गया था. मैराथन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई. 42 किलोमीटर के इस मैराथन में दौड़ के दौरान 74 वर्षीय एक व्यक्ति सहित दो प्रतिभागी बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, […]