उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भए प्रगट कृपाला दीन दयाला… 12 बजते ही श्रीराम जन्मोत्सव पर गूंजे घंटे-घडिय़ाल, हुई महाआरती

उज्जैन। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व आज पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा हैं। जैसे ही दोपहर में घड़ी में 12 बजे तो शहर के राम मंदिरों में घंटियों का नाद और शखों की ध्वनि के बीच भए प्रगट कृपाला दीनदयाला और जय-जय श्रीराम के जयकारे सुनाई देने लगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी पिछले दो सालों से चैत्र नवरात्रि तथा राम नवमी पर्वों का उल्लास फीका रहा था। परंतु इस बार चैत्र मास की नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक देवी मंदिरों में रौनक रही और हजारों की तादाद में भक्त दर्शन करने पहुँचे।


आज रामनवमी के अवसर पर शहर के प्रमुख राम दरबारों सहित सभी देवालयों में श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में सुबह से उल्लास नजर आ रहा था। क्षीरसागर स्थित मानस भवन, रामघाट स्थित पाटीदार समाज के श्रीराम मंदिर, अंकपात स्थित प्राचीन श्री रामजनार्दन मंदिर सहित अन्य मंदिरों और घरों में श्रीराम सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रंृगार किया गया था। दोपहर 12 बजते ही धूमधाम और उल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का जन्म होते ही महाआरतियाँ शुरु हो गई। मंदिरों में जन्मोत्सव के दौरान प्रकट भये कृपाला दीनदयाला और जय-जय श्रीराम के जयकारे गूँज उठे। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त भी मौजूद रहे। आज रामनवमी के अवसर पर राम मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और सुबह से यहाँ दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

Share:

Next Post

सट्टा अंक पर्ची एवं नगदी के साथ 8 आरोपी हिरासत में

Sun Apr 10 , 2022
सायबर पुलिस एवं तराना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तराना। पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध जुए एवं सट्टे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर नगर के खांकरीपुरा में एक मकान पर दबिश दी गई जहां सट्टा […]