मध्‍यप्रदेश

एमपी में बीजेपी की अगले महीने 29 सभाएं, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ लेंगे सभाएं

भोपाल। बीजेपी (BJP) हाईकमान का फोकस अब मध्यप्रदेश पर है। अगले महीने में बीजेपी, मध्यप्रदेश (MP) में मेगा कैंपेन चलाएगी। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी। पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी (PM Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, Defense Minister Rajnath Singh and Nitin Gadkari) समेत कई बड़े नेता मैदान संभालेंगे। 30 मई से 30 जून तक बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बड़ा कैंपेन चलाएगी।

बुंदेलखंड में हो सकती है पीएम मोदी की रैली

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को बड़ी रैली के साथ इस विशेष जन संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। बुन्देलखंड में पीएम नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली हो सकती है। इस साल के आखिर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए ये अभियान और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। बीना में एक बडे़ प्लांट का भूमिपूजन और नरयावली में संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि हो सकते हैं। 19 मई को भोपाल में होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में इस अभियान का डीटेल में प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

हर लोकसभा क्षेत्र में चलेगा जनसंपर्क अभियान

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

29 मई को प्रदेशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी, 29 मई को पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। इसमें बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक के साथ पदाधिकारी मीडिया को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। सोशल मीडिया इन्फ्लुअर्स के साथ मीटिंग होगी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। ये अभियान 30 और 31 मई को होगा।

मध्यप्रदेश में बीजेपी का संपर्क अभियान

बीजेपी के केन्द्रीय कार्यालय की ओर दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस अभियान के अंतर्गत देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। 396 लोकसभा सीटों पर जन सभाएं होंगी, जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक भी इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे।

 

Share:

Next Post

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव जारी, देखें देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Wed May 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । कच्चे तेल (Crude oil) के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है. आज यानी 17 मई को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट (slight decline) देखी गई है. कच्चे तेल के भाव के आधार पर भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल […]