विदेश

दक्षिण अफ्रीका में बंदूकधारियों का खूनी तांडव, पार्टी कर रहे लोगों पर बरसाईं गोलियां, आठ की मौत

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न कैप स्थित क्वाजाखेले कस्बे में बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में चार लोग घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि सभी लोग पार्टी करने के लिए इकट्ठे हुए थे। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

9 लाख की आबादी वाले फिजी ने चीनी सुरक्षाा समझौता रद्द कर ड्रैगन को दिखाई आंखें

Mon Jan 30 , 2023
सुवा (Suva)। वैसे तो चीन (China) दुनियाभर में अपनी ताकत का प्रदर्शन समय-समय पर करता रहता है और छोटे-छोटे देशों पर भी अपना एकाधिकार (Monopoly) जमाता है, चीन (China) की इस चाल के बारे में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया (US, UK and Australia) जैस देश कई बार पूरी दुनिया को सतर्क कर चुके हैं, हालांकि […]