देश राजनीति

Lok Sabha Elections: मायावती आज बांदा में चुनावी सभा को करेंगी संबोधित

नई दिल्‍ली(New Delhi) । बसपा सुप्रीमो(BSP supremo) मायावती बुधवार को बांदा (Banda )में चुनावी सभा(election meeting) को संबोधित करेंगी। उनकी सभा अतर्रा स्थित हिंदू इंटर कॉलेज (Hindu Inter College)मैदान में होगी। बसपा(BSP) इस बार अपने दम पर चुनाव(Election) लड़ रही है। बसपा ने बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के व्यापक हित व कल्याण के मद्देनजर किसी से गठबंधन नहीं किया है। पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले यह संसदीय आमचुनाव लड़ रही है।


अबकी बार भाजपा की हार : मायावती

झांसी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है। 400 के पार पर पटलवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार भाजपा की हार। वह मंगलवार को झांसी के गुरसरांय स्थित खेर इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा व जालौन-भोगनीपुर-गरौठा से सुरेशचंद्र गौतम के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने चंदा लिया।

जांच एजेंसियों को हाथ की कठपुतली सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी जांच एजेंसियों को हाथ की कठपुतली बना लिया है। वह उन्हीं के इशारे में काम कर रही हैं। अब तक इन सभी दलों ने बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है। बुंदेलखंड क्षेत्र को राज्य बनाने का काम बहुजन समाज पार्टी की सरकार करेगी। सपा सरकार में एससी-एसटी, अन्य पिछड़े कर्मचारियों को पदोन्नत तक नहीं किया गया। वर्तमान सरकार में हिंदुत्व की आड़ में उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि भाजपा सरकार महंगाई में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। वह किसानों और गरीबों को लूट रही है। कहा, फ्री राशन से गरीब का भला नही होगा। उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता।

Share:

Next Post

जानिए PM मोदी कहां करते हैं सबसे ज्यादा इन्वेस्ट, कितना दिया इनकम टैक्स

Wed May 15 , 2024
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने मंगलवार को हलफनामा (affidavit) दाखिल कर दिया है। इसके तहत उनके पास कुल संपत्ति (Property) 3.02 करोड़ रुपये की है। लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश (up) की वाराणसी (Varanasi) सीट से दावेदारी पेश कर रहे पीएम मोदी Fd यानी फिक्सड डिपॉजिट जैसे निवेश में भरोसा रखते […]