देश राजनीति

तेजप्रताप का दावा- हमलोग सरकार बनाएंगे, तेजस्वी होंगे सीएम


पटना । रमजान (Ramadan) के इस पावन माह में लालू यादव के घर इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन पिछले कई वर्षों से होता आया है. इस परंपरा को लालू की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने बदस्तूर जारी रखा है. लालू यादव (Lalu Yadav) की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी ने अपने सरकारी 10 सर्कुलर आवास पर रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, चिराग पासवान समेत कई सियासी हस्ती शामिल हुए.

इन सियासी हस्तियों के अलावा बड़ी संख्या में रोजेदार भी इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे और यहां आकर अपना रोजा खोला. इसके बाद इन रोजेदारों ने देश दुनिया की बेहतरी की कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राबड़ी आवास पहुंचे, तब लालू परिवार ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. तेजप्रताप से लेकर मीसा भारती राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ काफी देर तक बातचीत की.



नीतीश कुमार से हुई बातचीत को लेकर तेजप्रताप से पूछा तो उन्होंने कहा कि सियासी बातें हुई हैं. हमलोग सरकार बनाएंगे तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि उनसे जब यह जानने की कोशिश की कि क्या नीतीश कुमार उस सरकार का हिस्सा होंगे तो इसपर तेजप्रताप ने कहा कि इसका जवाब उनसे लीजिए, वैसे हमलोग मिलकर सरकार बनाएंगे

Share:

Next Post

IPL: RR vs DC मैच में नो-बॉल को लेकर विवाद, ऋषभ पंत ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां

Sat Apr 23 , 2022
मुंबई। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (against Rajasthan Royals) विवादस्पद मुकाबले में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला अंतिम ओवर में नो-बॉल (No-ball in the last over) को लेकर विवादों में रहा। कप्तान ऋषभ पंत (Captain Rishabh Pant) ने भी खेल भावना […]