जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

औचक निरीक्षण करने गोलबाजार पहुंचे कलेक्टर

  • निर्माणाधीन स्मार्ट रोड़ का किया निरीक्षण

जबलपुर। शहर के नवागत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सुबह अचानक गोलबाजार पहुंचकर यहां स्मार्ट सिटी से चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये सड़क निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने गोलबाजार क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया तथा इस ओर अधिक ध्यान देने की हिदायत नगर निगम के अधिकारियों को दी ।


इसके पहले कलेक्टर ने गोहलपुर क्षेत्र का भ्रमण भी किया और यहां सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये । बाद में उन्होंने ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा जयंती के मद्देनजर यहां की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । इस दौरान कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Share:

Next Post

बिलहरी गोलीकांड का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Tue Feb 8 , 2022
अपराधिक रिकार्ड पर की गई एनएसए की कार्रवाई भेजा जेल जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बिलहरी पेट्रोल पंप के समीप ढाई माह पूर्व योगेश आजाद पर गोली दागने वाले शातिर बदमाश तारा यादव को पुलिस ने बीती रात धर दबोचा। आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जिला दंडाधिकारी को भेजे गये […]