जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

ट्रैक्टर से दो को कुचला, एक की मौत

  • बेलखेड़ा के केवलारी में हत्या या फिर हादसा, पुलिस कर रही जांच

जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्रातंर्गत केवलारी ग्राम में आज रविवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जहां शराब के नशे में एक युवक ने टै्रक्टर से पुलिया पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें किशन गौड़ नामक युवक की मौत हो गई तो वहीं आरोपी टै्रक्टर चालक का भाई लक्ष्मण बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने आरोपी चालक को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं उक्त घटना को हत्या भी बताया जा रहा है, कहां जा रहा है कि दो दिन पूर्व नाली को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हुआ था, जिस कारण ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बहरहाल मर्ग व गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह नौ बजे के लगभग केवलारी निवासी आदिवासी किशन सिंह गौड़ (45) और गांव का लक्ष्मण प्रसाद लोधी गांव में प्रमोद शुक्ला के घर के पास बैठे थे। इसी दौरान लक्ष्मण का भाई पवनेंद्र लोधी ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और दोनों के ऊपर चढ़ा दिया। किशन की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लक्ष्मण प्रसाद गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। घटना में एक ग्रामीण के घर की दीवार भी टूट गई है।


ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
ट्रैक्टर चढ़ाकर सरेआम की गई इस हत्या से गांव वाले आक्रोशित हो गए। आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने घायल को जहां अस्पताल भिजवाया, वहीं मृतक का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों के बयान लेना शुरु कर दिये है, जिसके बाद मामले से पर्दा उठेगा कि उक्त घटना हत्या है या फिर हादसा।

नाली को लेकर चल रहे विवाद की चर्चा
आरोपी पवनेंद्र लोधी और लक्ष्मन प्रसाद लोधी सगे भाई हैं। दोनों कुआंखेड़ा के रहने वाले थे, पर वर्तमान में केवलारी में ही बस गए हैं। दोनों भाइयों में दो दिन से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को भी उनके बीच विवाद हुआ था। बताते हैं कि थाने में भी ये प्रकरण पहुंचा था, लेकिन बेलखेड़ा पुलिस ने हल्के में लिया। रविवार सुबह फिर इसे लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पवनेंद्र ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

केवलारी में पुलिया पर बैठे दो लोग टै्रक्टर की चपेट में आ गये है, जिसमें से किशन की मौत हो गई है। वहीं आरोपी पवनेंद्र का भाई लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग व गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
विनय अम्भोरे, थाना प्रभारी बेलखेड़ा

Share:

Next Post

Electric Cars: बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां भारत लाने वाली है ये कंपनी, मिलेंगे जोरदार फीचर्स

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्लीः प्रमुख ऑटो विनिर्माता स्कोडा (Skoda India) भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारी कर रही है और उसका मानना है कि देश में अगले कुछ वर्षों के दौरान हरित गतिशीलता खंड में काफी तेजी आएगी. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने हालांकि कहा कि कंपनी की निकट […]