बड़ी खबर

कांग्रेस का आरोप- गुवाहाटी में रोड शो की नहीं मिली इजाजत, अब छात्रों से बात करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) गुवाहाटी पहुंच गई है। सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम से मेघालय पहुंची थी और अब असम में अपने आखिरी पड़ाव के लिए फिर से असम के गुवाहाटी पहुंची है। कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी (rahul gandhi) मंगलवार को गुवाहाटी में छात्रों और सिविल सोसाइटी (students civil society) के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


कांग्रेस (Congress) का दावा है कि उनकी योजना गुवाहाटी (Guwahati) में रोड शो या पदयात्रा करने की थी, लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। राहुल गांधी दोपहर में कामरूप जिले के दमदमा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर के लंच के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा बरपेटा जिले में पदयात्रा करेगी। साथ ही एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बिष्णुपुर में न्याय यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का एजेंडा तो हो गया तय, रामलला ही कर देंगे बेड़ा पार, भौचक कांग्रेस को नहीं पड़ रही सूझ-समझ

Tue Jan 23 , 2024
सोशल मीडिया पर समर्थकों ने शुरू कर दिया प्रचार-प्रसार, कांग्रेसियों की उड़ा रहे खिल्ली तो मजबूरी में राममय भी दिखना और दिखाना पड़ रहा है कांग्रेसियों को इंदौर, राजेश ज्वेल। जिस तरह अयोध्या में कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भव्यतम् तरीके से की गई और पूरे देश और दुनिया में उसका जबरदस्त प्रचार-प्रसार तो हुआ ही, […]