खेल

DC vs MI: हार सामने देख आपा खो बैठे हार्दिक पंड्या! अंपायर के साथ की बहस

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024.) के 43वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के घर में 10 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में टॉस गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 257 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट गंवाकर 247 रन ही बना सकी। दिल्ली के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी बहुत ही खराब रही। खुद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सिर्फ दो ओवर में 41 रन लुटा दिए।


टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या पूरी तरह से हताश हो गए। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की तूफानी खेल से हार्दिक पंड्या लाइव मैच में अपना आपा खो बैठे। हद तो तब हो गई जब वह अंपायर के साथ ही बहस करने लगे। हार्दिक का मानना था कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी जानबूझकर देरी कर रहे हैं, जिससे कि उनका पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लग सकता है।

थर्ड अंपायर से भी उलझते दिखे हार्दिक
सिर्फ मैदानी अंपायर ही नहीं, हार्दिक पंड्या जब डगआउट में थे उस दौरान भी वह थर्ड अंपायर से उलझते हुए देखे गए। हार्दिक के इस व्यवहार को फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि अंपायर के साथ इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल भी ठीक नहीं माना जा सकता है।

प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर मुंबई
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है। टीम को 9 मैचों में से सिर्फ तीन में जीत मिली है। ऐसे में टीम अब पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। इस तरह अब मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि टीम के पास सिर्फ 6 अंक है। वहीं अगर टीम किसी भी समीकरण के तहत प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे अब अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत हासिल करना होगा।

Share:

Next Post

'रावण ने सीता का हरण किया और मोदी ने...', अलका लांबा का PM पर वार

Sun Apr 28 , 2024
दुर्ग. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले के भिलाई में पहुंचीं. यह पर उन्होंने अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तुलना रावण (Ravana) से की और कहा कि रावण ने सीता (Sita) का हरण किया और मोदी ने गरीबों और मजदूरों के अधिकारों का […]