इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में एक बीड़ी के लिए बुजुर्ग की हत्या हो गई

इंदौर। शहर (city) में अपराधों (crimes) का ग्राफ (graph) बढ़ता ही जा रहा है। कहीं प्रेम-प्रसंग की खुन्नस में हत्या हो रही है तो कहीं पुरानी रंजिश में मौत के घाट उतारा जा रहा है। एक मजदूर (laborer) की महज एक बीड़ी (beedi) के चक्कर में दूसरे मजदूर ने हत्या कर दी।


संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि 60 साल के केईएच कंपाउंड निवासी मनोहर पिता बाबूराव के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि वह छोटी ग्वालटोली इलाके में मजदूरी करता था। कल रात को करण नामक एक अन्य मजदूर ने उससे बीड़ी पीने के लिए मांगी थी। उसने बीड़ी देने से इनकार किया तो करण वाद-विवाद पर उतर आया और उसके सिर पर डंडे से वार कर दिए और भाग गया। एक परिचित महिला मनोहर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई, जहां उसकी मौत हो गई। करण फरार है। संयोगितागंज पुलिस का कहना है कि घटना स्थल छोटी ग्वालटोली का होने के चलते वहां की पुलिस मामले में आगे की जांच करेगी। विगत दिनों मालवा मिल में ड्राइवर रिंकू हार्डिया की विजयदास और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। यह मामला पुरानी रंजिश का था। इसके बाद आजाद नगर में प्रेम प्रसंग के मामले में भी एक हत्या हो गई। इन मामलों में कई और आरोपी पकड़े जाना बाकी थे, तभी कल रात को यह एक बुजुर्ग की हत्या हो गई।

Share:

Next Post

इन्दौर इलेक्शन खास: एक प्रत्याशी के आधे खर्चे में निपट गए चुनाव

Wed May 15 , 2024
14 प्रत्याशी मिलकर भी नहीं खर्च कर पाए 95 लाख… कुल खर्च 36 लाख 90 हजार 899 इन्दौर। कांग्रेस (congress) के प्रत्याशी (candidate) की नाम वापसी के बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मतदाताओं से लेकर प्रत्याशियों तक में उत्साह की भारी कमी देखी गई। एकतरफा चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी आशान्वित नजर आ […]