देश

ठंड से लड़े और मरे! 6 लोगों की रात तो हुई लेकिन सुबह नहीं, अंगीठी ने घोटा दम

नई दिल्ली: दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में कमरे में अंगीठी जलाने से 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें अलीपुर में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं, वहीं इंद्रपुरी में दो लोगों की जान चली गई. ये लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिसके बाद कमरे में धुआं फैल गया.


धुएं के कारण दम घुटने से इन लोगों की मौत हो गई. कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मौत होने की इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. जानकारों का कहना है कि रूम में कभी भी अंगीठी या कोयला जलाने के बादकमरा बंद नहीं करना चाहिए.

Share:

Next Post

मिलिंद देवड़ा के 55 साल पुराना रिश्ता तोड़ने से कांग्रेस को होगा ज्यादा नुकसान! जानें ऐसा क्यों

Sun Jan 14 , 2024
मुंबई: आज से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हो रही है. इससे पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगा है. मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. मिलिंद […]