राजनीति विदेश

ब्रिटेन के कैम्ब्रिज में राहुल गांधी ने कहा, मेरी जासूसी होती है, कोर्ट और मीडिया पर भी हुआ कब्जा

लंदन (London) । सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लेक्चर देने ब्रिटेन के क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) पहुंचे (Britain), जहां राहुल गांधी नए लुक में नजर आए ।

जानकारी के लिए बता दें कि सात दिवसीय प्रवास पर ब्रिटेन पहुंचे जहां, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में (Cambridge University) अपने भाषण से शुरूआत की। राहुल ने बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक ऐसी दुनिया को बनते हुए नहीं देख सकते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो। इसलिए, इस बारे में हमें नई सोच की जरूरत है। राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने दावा किया है कि भारत में उनकी जासूसी होती है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि देश में सरकार का मीडिया और न्यायपालिका पर नियंत्रण है। साथ ही उन्होंने ‘भारतीय लोकतंत्र पर हमले’ की बात कही।


कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) के विजिटिंग फैलो राहुल ने ‘Learning to Listen in the 21st Century’ विषय पर छात्रों से बात की। उन्होंने कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र खतरे में है। हम लोकतंत्र को हमले से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने सरकार पर मीडिया और न्यायपालिका पर नियंत्रण के आरोप लगाए।



उन्होंने कहा कि बातचीत भी हमले का शिकार है। आप यहां संसद के बाहर ली गई तस्वीर को देख सकते हैं, जहां विपक्षी नेता मुद्दे को उठा रहे हैं और हमें बंद कर दिया गया और जेल में डाल दिया गया। यह तीन-चार बार हुआ और वह भी हिंसक तरीके से।’ साथ ही कांग्रेस नेता ने सरकार पर निगरानी, धमाकाने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सरकार अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले करती हैं और असंतोष को दबा देती है। उन्होंने कहा, ‘आपने अल्पसंख्यकों पर हमलों, प्रेस पर हमलों के बारे में सुना होगा। तो आपको समझ आ रहा होगा कि क्या हो रहा है।

जासूसी के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘मेरे खुद के फोन में पेगासस था। बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन में पेगासस था। फोन पर बात करने के दौरान मुझे सावधान रहने के लिए कहा गया।’ बीते साल देश में स्पाइवेयर पेगासस का मुद्दा जमकर गर्माया हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा और संसद में भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।

Share:

Next Post

‘Adani की बहुत इज्जत करता हूं’, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने क्यों कही ये बात

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और अडानी ग्रुप (Adani Group) मौजूदा वक्त में एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इस बीच उनके लिए एक खुशी का पल आया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Tony Abbott) का कहना है कि गौतम अडानी और उनके समूह के लिए उनके मन में काफी […]