चुनाव बड़ी खबर राजनीति

कुछ कह रहे मर जा मोदी, देश कह रहा मत जा मोदी : PM मोदी

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को एक के बाद एक केंद्र और राज्यों में मिल रही जीत का श्रेय भाजपा (BJP) सरकारों के कार्य, पार्टी की कार्यशैली (Party style) और कार्यकर्ता के परिश्रम की त्रिवेणी (triveni of labor) को दिया। उन्होंने कहा कि कुछ कह रहे मर जा मोदी, देश कह रहा मत जा मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  का गुरुवार देर शाम भाजपा मुख्यालय में विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत के बाद अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का भाजपा को वोट करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया की पूर्वोत्तर के लोगों को अब अनदेखा नहीं किया जाता।

उन्होंने कहा कि अबतक पूर्वोत्तर क्षेत्र से नतीजे आने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ज्यादा चर्चा नहीं होती थी, उससे ज्यादा चर्चा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर होती थी। पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं।

उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि अपने कार्यकाल के दौरान पूर्वोत्तर में यात्राओं की हाफ सेंचुरी यानी 50 यात्राएं पूरी कर लीं है।



आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं, वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं- कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में ख्वाहिश कर रहे हैं लेकिन जहां मौका पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है…खिलता ही जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वोत्तर के राज्यों में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए कहा कि उन्होंने अब तक उपेक्षित इस क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ा। वहां के विकास में दूरदृष्टि और लंबी सोच के साथ कार्य किया।

उन्होंने कहा कि पहले पूर्वोत्तर ब्लोकेड, आतंक और लक्षित हत्याओं के लिए जाना जाता था लेकिन 2014 के बाद आए बदलावों के चलते अब वहां शांति और स्थिरता है। पूर्वोत्तर अब विकास के मानकों पर आगे बड़ रहा है। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

ब्रिटेन के कैम्ब्रिज में राहुल गांधी ने कहा, मेरी जासूसी होती है, कोर्ट और मीडिया पर भी हुआ कब्जा

Fri Mar 3 , 2023
लंदन (London) । सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लेक्चर देने ब्रिटेन के क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) पहुंचे (Britain), जहां राहुल गांधी नए लुक में नजर आए । जानकारी के लिए बता दें कि सात दिवसीय प्रवास पर ब्रिटेन पहुंचे जहां, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में (Cambridge University) अपने भाषण से शुरूआत की। […]