टेक्‍नोलॉजी

Lenovo ने लॉन्‍च किया अपना नया टैबलेट, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

नई दिल्‍ली। आप भी दमदार बैटरी वाला टैबलेट खरीदनें का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने एक नया टैबलेट, Lenovo Xiaoxin Pad 2022 लॉन्च किया है जिसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इस टैबलेट के बारे में सबकुछ जानते हैं..

लॉन्च हुआ Lenovo Xiaoxin Pad 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो (Lenovo) ने एक ब्रांड न्यू टैबलेट, Lenovo Xiaoxin Pad 2022 लॉन्च कर दिया है. ये टैब अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुए Lenovo Xiaoxin Pad 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है. आपको बता दें कि फिलहाल इस टैबलेट को केवल चीन (China) में लॉन्च किया गया है और ये उम्मीद की जा रही है कि जब इसे बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा, इसका नाम Lenovo Tab P12 होगा.

जबरदस्त बैटरी के साथ आता है ये टैबलेट
Lenovo के इस टैबलेट का हर फीचर एक से बढ़कर एक है लेकिन जिस फीचर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वो इसकी बैटरी है. स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट (Snapdragon 680 Chipset) पर चलने वाले इस Lenovo Xiaoxin Pad 2022 में आपको 7,700mAh की जबरदस्त बैटरी दी जा रही है. आपको बता दें कि फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इस टैबलेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है या नहीं.



Lenovo Xiaoxin Pad 2022 के बाकी फीचर्स
Lenovo Xiaoxin Pad 2022 में 10.6-इंच का एलसीडी (LCD) पैनल दिया जा रहा है जिसमें आपको 2000 x 1200 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिलेगा. इस टैबलेट को 6GB तक RAM और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और यह माना जा रहा है कि स्टोरेज के लिहाज से इसे दो वेरिएंट्स में मार्केट में पेश किया जाएगा. इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्स्पैन्ड भी किया जा सकता है. ओएस की बात करें तो Lenovo Xiaoxin Pad 2022 में एंड्रॉयड 12 (Android 12) प्री-इंस्टॉल्ड है.

Lenovo Xiaoxin Pad 2022 में आपको डॉल्बी सपोर्ट वाले क्वॉड स्पीकर्स, वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि फिलहाल Lenovo Xiaoxin Pad 2022 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है और इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस टैबलेट को बाकी देशों में कब लॉन्च किया जाएगा.

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग लिया

Mon May 23 , 2022
नई दिल्ली/जापान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट (Indo-Pacific Economic Framework Event) में भाग लिया (Participated) । इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन (Joe Biden), जापान के प्रधानमंत्री (Japanese PM) फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) और अमेरिका के विदेश मंत्री (US Foraign Minister) एंटनी […]