टेक्‍नोलॉजी

इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल रही ब्याज में छूट, इन बैंकों से मिलेगा सस्ता लोन

नई दिल्ली: भारत में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की लोकप्रियता बढ़ रही है, कई फाइनेंस कंपनी इस त्योहारी सीजन में कार-खरीदारों के लिए अट्रैक्टिव लोन स्कीम ऑफर कर रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे प्रमुख बैंक ईवी के लिए लोन पर कम ब्याज वसूल रहे हैं, जो ज्यादा ग्राहकों को इन वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

सरकार भी ईवी को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. यह ईवी खरीदारों को टैक्स में छूट दे रही है. ये इको-फ्रेंडली कारें पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद होती हैं. इसी तरह, कई मौजूदा कार मालिक भी इलेक्ट्रिक कारों में अपग्रेड करना चाह रहे हैं. ईवी को लंबे समय में लागत प्रभावी भी माना जाता है, क्योंकि पेट्रोल या डीजल पर चलने वाली नियमित कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों के रखरखाव की लागत कम होती है.


ब्याज में कितनी मिल रही छूट?
इलेक्ट्रिक कारों के लिए लोन लेने पर ब्याज दरों पर रेगुलर कारों की तुलना में औसतन 0.10 से 0.30 फीसद तक की छूट मिल रही है. उदाहरण के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ईवीएस के लिए 0.25 प्रतिशत अंक तक की रियायती ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, ताकि कार-खरीदारों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना आसान हो सके. इसी तरह, एसबीआई सभी कैटेगरी के ग्राहकों के लिए क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए ब्याज दरों पर 0.20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है.

Share:

Next Post

KL Rahul की चमक लौटी, 4 मैच में 4 अर्धशतक, टीम इंडिया को था इसी का इंतजार

Mon Oct 17 , 2022
नई दिल्ली: केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. यह टीम इंडिया (Team India) के लिए राहत वाली बात है. उन्होंने सोमवार को पहले वॉर्मअप मैच में (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. यह उनका ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे […]