देश मध्‍यप्रदेश

माधवीराजे सिंधिया की हालत और गंभीर, बहू भी दौरे निरस्त कर दिल्ली के लिए रवाना

भोपाल: गुना लोकसभा सीट (guna lok sabha seat) से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) की तबियत खराब होने की बात सामने आई है. कई मीडिया हाउस में लगी खबरों के मुताबिक राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने सभी दौरे रद्द करके दिल्ली रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि माधवी राजे सिंधिया का पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में इलाज चल रहा है, जहां अब उनकी तबियत ज्यादा खराब होने की बात सामने आई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां को ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की राजमाता भी कहा जाता है, उनकी उम्र 70 साल हो चुकी है. माधवी राजे सिंधिया का संबंध नेपाल राजघराने से हैं, 1966 में उनका विवाह दिग्गज कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया के साथ हुआ था. शादी से पहले उनका नाम किरण राज्यलक्ष्मी देवी था. सिंधिया घराने में शादी के बाद उनका नाम माधवी राजे सिंधिया रखा गया था. माधवी राजे सिंधिया भी अक्सर अपने बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई कार्यक्रमों में नजर आती थी.


बताया जा रहा है कि मां माधवी राजे सिंधिया की तबियत खराब होने की खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों पहले दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी तबियत अब ज्यादा खराब हो गई है. सिंधिया ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार छटवीं बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, इस बार प्रचार में उनका पूरा परिवार जुटा हुआ था. ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटा महाआर्यमन सिंधिया भी लगातार गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में प्रचार कर रहा था. लेकिन मां की तबियत खराब होने के बाद बहू प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 2 मई तक के अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके दिल्ली रवाना हो गई है. फिलहाल माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं.

Share:

Next Post

लाडली बहना योजना की राशि को लेकर CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Wed May 1 , 2024
भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की राशि को लेकर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सागर जिले के बीना में सभा करते हुए बताया कि 5 मई को लाडली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी […]