उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तीन साल में गैर घरेलू उपभोक्ताओं ने बचाए सवा करोड़

  • स्मार्ट मीटरों के लाभ आ रहे सामने

उज्जैन। अत्याधुनिक तरीके से तैयार और विधिवत रूप से स्थापित स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद भी साबित हुए हैं। उज्जैन शहर में अब तक स्मार्ट मीटरों की रिपोर्ट से बिजली उपभोक्ताओं को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की पावर सेक्टर छूट का लाभ दिया गया है। यह लाभ उन गैर घरेलू उपभोक्ताओं को मिला है जिनका लोड नियमित रहा हो। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने साढ़े तीन वर्ष पहले शहर में स्मार्ट मीटर लगाए थे। शहर में अब तक कुल 1.40 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को पावर सेक्टर की छूट का लाभ दिया जाता है। अब तक 1.70 लाख बिलों में पावर सेक्टर की छूट प्रदान की गई है।



0.85 के अंक से मिलने वाली पावर सेक्टर छूट में उपभोक्ता को प्रति यूनिट एक रुपये का लाभ मिलता है। इस तरह लगभग तीन वर्षों में 1.70 लाख बिलों पर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की पावर सेक्टर छूट दी गई। इसके अलावा शहर में औसतन 60 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं और उन्हें औसतन हर माह एक रुपये यूनिट याने गृह ज्योति योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। शहर के सभी 1.40 लाख उपभोक्ता अपने मोबाइल पर स्मार्ट मीटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि इंदौर के साथ ही महू, देवास, उज्जैन, रतलाम, खरगोन के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भी पात्रता अनुसार लाभ दिए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

शहीदी पर्व आज... सुबह सिख समाज ने निकाली गौरव रैली

Mon Dec 26 , 2022
आज शाम को होगा सहिबजादों की शहादत पर नाटक का मंचन उज्जैन। सिख समाज तथा विद्याभारती द्वारा आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारे से गौरव रैली निकाली गई। वहीं आज शाम शहीद पार्क पर गुजरी माता के साहिबजादों की शहादत पर केंद्रित नाटक का मंचन होगा। […]