इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ओपन बुक एक्जाम से डेढ़ लाख छात्रों को फायदा

रात को आए आदेश के बाद 5 दिन से चल रही भूख हड़ताल भी समाप्त
इंदौर।  कल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) द्वारा शाम को फस्र्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को ओपन बुक ( Open Book) एक्जाम देने की घोषणा के बाद छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया। इसको लेकर इंदौर में विश्वविद्यलय परिसर में युवक कांग्रेस के नेता भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर थे, लेकिन कल रात जैसे ही जानकारी मिली तो कुलपति डॉ. रेणु जैन (Vice Chancellor Dr. Renu Jain) वहां पहुंची और उनसे हड़ताल समाप्त करने के लिए कहा।


इस निर्णय से इंदौर के कॉलेजों में पढ़ रहे डेढृ लाख छात्रों को फायदा होगा और कोरोना काल में कॉलेज नहीं खुलने तथा ठीक से पढ़ नहीं पाने के कारण उन्हें यह विकल्प मिलेगा। इसी मांग को लेकर पिछले चार दिनों से युवक कांग्रेस के जावेद खान (Javed Khan) और आकाश यादव (Akash Yadav) विश्वविद्यालय परिसर (University Campus) में भूख हड़ताल कर रहे थे। छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से भी बात की थी, लेकि उहोंने कहा कि ये सब फैसला उ्च्च स्तर पर होगा। कल हड़ताल का पांचवा दिन था और छात्र नेताओं की तबियत भी बिगडऩे लगी थी। पूरे प्रदेश से उठी इस माग पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल देर शाम आदेश जारी किए। आदेश में उन्होंने यूजी-पीजी की फस्र्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं देने की बात भी कही और कहा कि छात्र ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा दे सकेंगे। इसमें छात्रों को ऑनलाइन पेपर भेजा जाएगा, जिसे वे घर पर बैठकर हल कर सकेंगे और बाद में इसकी कॉपी कॉलेज में जाकर जमा कराना होगी। आदेश में यह भी लिखा गया कि फाइनल ईयर के छात्रों को तो ऑफलाइन परीक्षा ही देना होगी। हालांकि छात्र संगठन अब इसको लकर भी आंदोलन करने की बात कह रहे हैं और उनका कहना है कि कोरोना काल में प्रत्येक विद्यार्थी के साथ एक जैसी ही परेशानी है। इन विद्यार्थियों को भी ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा देने की छूट दी जानी चाहिए। पूरे प्रदेश में करीब 12 लाख विद्यार्थी फस्र्ट और सेकंड ईयर के बताए जा रहे हैं, जबकि इंदौर में ही डेढ़ लाख विद्यार्थी हैं। आदेश में परीक्षा को आगे बढ़ाने की बात भी कही गई है, जिसमें अप्रैल की परीक्षाओं को मई में और मई की परीक्षाओं को जून में लिए जाने का कहा गया है।

Share:

Next Post

Corona Virus : इस प्रदेश में मास्‍क हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर हो सकती है जेल

Sun Mar 28 , 2021
हैदराबाद। देश में दिनोंदिन फिर से बड़ी संख्‍या में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस साल एक दिन के सर्वाधिक 62 हजार 714 नए कोरोना केस (Covid 19) सामने आए हैं। वहीं कुछ राज्‍यों में अब सख्‍ती भी की जा रही है […]