बड़ी खबर

विपक्षी सांसद संसद में प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर पर बोलने का इंतजार कर रहे हैं – मनिकम टैगोर


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने रविवार को (On Sunday) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर (On PM Narendra Modi) कटाक्ष करते हुए कहा कि (Sarcastically said that) विपक्षी सांसद (Opposition MPs) संसद में (In Parliament) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के मणिपुर पर बोलने का (To Speak on Manipur) इंतजार कर रहे हैं (Are Waiting) ।


कांग्रेस सांसद ने कहा, ”मैं और मेरे लोकसभा सहयोगी 20 जुलाई से ही पीएम से संसद में बोलने की मांग कर रहे हैं।” उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”हम लोकसभा में उनका इंतजार कर रहे हैं।” विपक्ष, जिसका नेतृत्व कांग्रेस कर रही है, मणिपुर की स्थिति पर संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है।

विपक्ष के सांसद मणिपुर में मौजूदा संकट के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। मणिपुर में 3 मई को जातीय हिंसा भड़क उठीं और तब से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Share:

Next Post

रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 28 अगस्त की तारीख काफी महत्वपूर्ण, मुकेश अंबानी करेंगे ये बड़ा ऐलान

Sun Aug 6 , 2023
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के लिए इस साल 28 अगस्त (28 august) की तारीख काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) उस दिन कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि उस दिन कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी का अपने पिता धीरू […]