बड़ी खबर

राशन डिपो धारकों को अब 2 रुपए कमीशन मिलेगा हरियाणा में – मनोहरलाल खट्टर


चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana CM) मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने राशन डिपो धारकों के लिए (For Ration Depot Holders) बड़ी घोषणा करते हुए (Making A Big Announcement) उनका कमीशन (Their Commission) 1.50 रुपए से बढ़ाकर 2 रुपए कर दिया (Increased from Rs. 1.50 to Rs. 2) ।


उन्होंने यह भी घोषणा की कि डिपो धारकों को केंद्र सरकार से मिलने वाले कमीशन में यदि देरी होती है तो हरियाणा सरकार अपनी ओर से उन्हें कमीशन देगी। कमीशन का जो हिस्सा केंद्र सरकार से मिलता है, वो कभी भी आए। तब तक हरियाणा सरकार स्वयं धारकों का पूरा कमीशन वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं आज सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशन डिपो धारकों से सीधा संवाद करने के दौरान की। संवाद के दौरान डिपो धारकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कमीशन की दर बढ़ाने का अनुरोध करने और कमीशन के भुगतान में देरी होने की समस्या रखी थी।

इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उपरोक्त घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि राशन बंटने के साथ ही तय वक्त पर डिपो धारकों को कमीशन मिलेगा। जितना राशन डिपो धारक बांटेंगे, उतना उनका कमीशन महीने के आखिर में दे दिया जाएगा।

Share:

Next Post

विपक्षी सांसद संसद में प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर पर बोलने का इंतजार कर रहे हैं - मनिकम टैगोर

Sun Aug 6 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने रविवार को (On Sunday) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर (On PM Narendra Modi) कटाक्ष करते हुए कहा कि (Sarcastically said that) विपक्षी सांसद (Opposition MPs) संसद में (In Parliament) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के मणिपुर पर बोलने का (To Speak on Manipur) इंतजार कर […]