देश

राजस्थान : झालावाड़ में बर्ड फ्लू की दस्तक, कई कौओं की मौत

जयपुर। समूचा देश जहां कोरोनावायरस से जूझ रहा है, वहीं राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को अचानक कौओं की असामान्य मौतें हुईं। देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू से कई कौओं की मौत हो गई। जांच में कौओं में एवियन इंफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है।

वन विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने बीमार कौओं का उपचार किया और सेंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा। प्रभावित इलाके में जीरो मोबिलिटी लागू कर सभी पोल्ट्री फार्म में जांच के निर्देश दिए हैं। एक त्वरित कार्रवाई बल का भी गठन किया है।

राजस्थान के झालावाड़ में रेडी के आसपास एवियन फ्लू के कारण बड़ी संख्या में कौओं की मौत हो गई है। नमूने और जांच के लिए एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। झालावाड़ प्रशासन ने क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री की दुकानों से एकत्र किए जाने वाले नमूने जांच के लिये भेजा है।

कैसे फैलता है बर्ड फ्लू
सामान्यत: बर्ड फ्लू इंफ्लुएन्जा ए वायरस से फैलता है। यह फ्लू संक्रमित पक्षियों से फैलता है। एवियन इंफ्लुएन्जा बीमार पक्षियों के संपर्क में आने वाले इंसानों नें भी आसानी से फैल जाता है। फिर यह संपर्क में आने वालों को भी चपेट में ले लेता है।

Share:

Next Post

Petrol Price Today : जारी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें, फटाफट चेक करें आज के नए रेट

Thu Dec 31 , 2020
नई दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 24वें दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और […]