देश

अलवरः तिजारा का लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगा पार्थिक शरीर

अलवर। तिजारा तहसील के गांव रायखेड़ा के लाल, हवलदार रोहताश यादव (48) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद हो गए। वे 6 राष्ट्रीय राइफल में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे। शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।
बुधवार शाम यह सूचना मिलने के बाद से ही जिले में शोक की लहर है। गुरुवार दोपहर उनकी पार्थिव देह तिजारा पहुँचेगी। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। तिजारा के लाल की शहीद होने की सूचना के बाद रात से ही उनके घर बड़ी संख्या में आसपास सहित जिलेभर के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हवलदार रोहताश यादव 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी दो संतानें एक बेटा और एक बेटी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हवलदार की पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका इलाज दिल्ली में निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
Share:

Next Post

राजस्थान : झालावाड़ में बर्ड फ्लू की दस्तक, कई कौओं की मौत

Thu Dec 31 , 2020
जयपुर। समूचा देश जहां कोरोनावायरस से जूझ रहा है, वहीं राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को अचानक कौओं की असामान्य मौतें हुईं। देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू से कई कौओं की मौत हो गई। […]