आचंलिक

वेदांत आश्रम में होगी श्रीराम कथा व शिवमहापुराण

गंजबासौदा। जीवजीपुर स्थित वेदांत आश्रम में आगामी माह के 4 दिसम्बर से ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन व 6 दिसंबर से 9 दिवसीय लक्ष्मीनारायण यज्ञ का भव्य आयोजन होगा साथ ही फरवरी माह की 8 तारीख से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया जायेगा सम्पूर्ण आयोजन द्वाराचार्य काशी पीठाधीशवर श्री रामकमल दास जी के सानिध्य में सम्पन्न होगा साथ ही श्री राम कथा के लिये मुख्य यजमान श्रीमती मुन्नी बाई रघुवंशी व यज्ञ के मुख्य यजमान नगर के रघुनाथ सिंह रघुवंशी होंगे यह समस्त जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में वेदांती जी महाराज ने दी उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष वर्ष में एक बार श्री राम कथा का आयोजन नगर में अवश्य करते हैं जिससे क्षेत्रवासियों को श्री राम कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त हो साथ ही वेदांती महाराज ने बताया कि श्री राम कथा के साथ साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ क्षेत्र में सुख शांति व नगर के कल्याण की कामना के उद्देश्य से किया जा रहा है जिसमें सभी क्षेत्रवासी बौद्ध धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं।


हरिहर दास जी की होगी महंताई
काशी पीठाधीश्वर राम कमल दास वेदांती ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि दिसंबर महीने में होने वाली श्री राम कथा के समापन के अवसर पर बासौदा वेदांत आश्रम की समस्त जिम्मेदारियां आश्रम के महंत हरिहर दास को महंताई करके जिम्मेदारियां सौंप दी जाएंगी श्री वेदांती ने कहा कि साधु संत के मंडल का आगमन वेदांत आश्रम में होगा जिनके माध्यम से श्री हरिहर दास जी की विधिवद महंताई की जायेगी।

भव्य गौशाला का हुआ निर्माण
श्री राम कथा के साथ-साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ भी संपन्न होना है जिसके निमित्त भोपाल के उद्योगपति संजय कश्यप द्वारा वेदांत आश्रम में भव्य गौशाला का निर्माण कराया गया है श्री रामकमल दास वेदांती जी द्वारा होने वाले यज्ञ के लिए प्रेस वार्ता के उपरांत आश्रम समिति के सदस्यों व उपस्थित यजमानों के साथ गौशाला का अवलोकन किया साथ ही समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए यज्ञशाला निर्माण कराने वाले संजय कश्यप ने मीडिया को बताया कि यज्ञ व श्री राम कथा के पूर्व यज्ञशाला के चारों ओर आकर्षक स्टील की रेलिंग भी लगा दी जाएगी जिससे की गौशाला और भी सुंदर व आकर्षक दिखाई देगी।

Share:

Next Post

गायों की सेवा कर मनाया गुरुनानक जयन्ती

Wed Nov 9 , 2022
विदिशा। श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर गोपाल कृष्ण गौशाला मे शिक्षा विभागीय गौ सेवा पर्यावरण संरक्षण समिति विदिशा के सदस्यों द्वारा नवागत जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद राठी एवं सहायक संचालक विनोद चौधरी का स्वागत एवं सम्मान कर गौशाला में गायों को दलिया एवं गुड़ खिलाया। समिति द्वारा निरंतर गो ग्रास उपलब्ध कराने के […]