इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बापट से ब्रिलियंट तक सडक़ किनारे बनेंगे सोलर गजीबो

  • पूरे मार्ग पर आकर्षक रैलिंग के साथ-साथ नक्काशी वाली जालियां लगाने का काम शुरू

इन्दौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर बापट चौराहे से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और राजीव आवास विहार तथा एबी रोड तक अलग-अलग कार्य तेजी से चल रहे हैं। सडक़ के दोनों छोर पर छोटे-छोटे आईलैंड बनाने के साथ-साथ सोलर गजीबो का भी काम शुरू कर दिया गया है और कई जगह सडक़ के आसपास आकर्षक रैलिंग और नक्काशी वाली जालियां लग रही हैं।


ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास का काम अंतिम दौर में है, क्योंकि निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने सारा काम दो दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते वहां फुटपाथ संवारने से लेकर डिवाइडरों के आसपास रंगरोगन से लेकर सजावट के काम काफी हद तक पूरे कर लिए गए हैं, वहीं अब बापट से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक की सडक़ के हिस्सों में कुछ काम चल रहे हैं। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक सडक़ के दोनों छोर पर कई जगह छोटे-छोटे सोलर गजीबो बनाए जाएंगे और इसका काम चार से पांच दिन में पूरा कर लिया जाएगा। सोलर गजीबो में वहां से गुजर रहे राहगीर बैठ सकेंगे। इस प्रकार का प्रयोग पहली बार हो रहा है। इसके अलावा कई जगह मिट्टी के छोटे-छोटे टीले बनाकर वहां रंग-बिरंगे पौधे लगाए जा रहे हैं और आकर्षक जालियां लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

Share:

Next Post

कृष्णपुरा में दो फर्लांग की सडक़ बनाने में एक सप्ताह बीता, रोज जवाहर मार्ग तक ट्रैफिक का कबाड़ा

Wed Dec 21 , 2022
कल रात 8 से 9.30 बजे के बीच पूरा जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा, संजय सेतु, मंडी और आसपास के कई इलाकों में लगा था भारी जाम इन्दौर। पिछले एक सप्ताह से कृष्णपुरा छत्री के समीप सडक़ का एक छोटा सा छोर बनाने के लिए मशक्कत चल रही है और उसका खामियाजा आसपास के दस प्रमुख मार्गों […]