इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कृष्णपुरा में दो फर्लांग की सडक़ बनाने में एक सप्ताह बीता, रोज जवाहर मार्ग तक ट्रैफिक का कबाड़ा

  • कल रात 8 से 9.30 बजे के बीच पूरा जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा, संजय सेतु, मंडी और आसपास के कई इलाकों में लगा था भारी जाम

इन्दौर। पिछले एक सप्ताह से कृष्णपुरा छत्री के समीप सडक़ का एक छोटा सा छोर बनाने के लिए मशक्कत चल रही है और उसका खामियाजा आसपास के दस प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। कल रात को भी ऐसी ही स्थिति बनी। संजय सेतु से लेकर जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा, यशवंत रोड, मंडी क्षेत्र और आसपास के कई अन्य इलाकों में लगे जाम को हटाने के लिए यातायात पुलिस के कर्मचारियों को मोर्चा संभालना पड़ा।

कृष्णपुरा छत्री के सामने पहले नई बनी हुई सडक़ बार-बार खोदी गई और लाइनों के काम जैसे-तैसे पूरे किए गए। तब से ही वह सडक़ का हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियो ने तैयार नहीं करवाया था, क्योंकि बाद में फिर कोई काम निकलने के चलते गड़बड़ हो सकती थी। इसी के कारण अब सारा काम निपटने के बाद उस हिस्से में सीमेंटीकरण कर पक्की सडक़ बनाई जा रही है और यह काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, लेकिन इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। अन्य स्थानों पर निगम तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है, लेकिन इस प्रमुख मार्ग पर धीमी गति से काम लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। कल रात 8 बजे कृष्णपुरा छत्री से लेकर पूरा मध्य क्षेत्र का इलाका जाम की चपेट में आ गया और नंदलालपुरा चौराहे से लेकर जवाहर मार्ग, संजय सेतु, आड़ा बाजार चौराहा सहित कई स्थानों पर यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ मोर्चा संभाला, तब जाकर थोड़ी बहुत यातायात व्यवस्था सुधर पाई।


रात को कृष्णपुरा का मार्ग बैरिकेड््स लगाकर बंद किया
यातायात पुलिस के अधिकारियों ने एमजी रोड थाने से कृष्णपुरा की ओर जाने वाला मार्ग बैरिकेड्स लगाकर रात 8 बजे पूरी तरह से बंद कर दिया था और वहां पुलिस के जवान तैनात थे। इसके चलते वाहन चालक मृगनयनी से संजय सेतु वाले मार्ग पर रांग साइड जाने लगे, जिससे वहां की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई और इसके साथ ही संजय सेतु पर सिटी बसों के साथ-साथ कई बड़े वाहन जाम में फंस गए। यही स्थिति कृष्णपुरा क्षेत्र में भी थी, क्योंकि वहां भी जाम लगा हुआ था।

Share:

Next Post

गुमटी हटाई तो गुस्साए भाइयों का निगमकर्मियों से विवाद, चाकू लहराया

Wed Dec 21 , 2022
अनूप टाकिज क्षेत्र की घटना, मामले की पुलिस में शिकायत इंदौर। कल शाम नगर निगम का रिमूवल अमला अनूप टाकिज क्षेत्र में फुटपाथो से कब्जे हटाने की कार्रवाई कर रहा था तो इसी दौरान वहां सडक़ पर लगी एक गुमटी को हटाने को लेकर दो भाइयों से निगम टीमों का विवाद हो गया और इस […]