आचंलिक

अटैक से मौत पर हंगामा

  • ग्वालियर आईजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने कहा- मामले की जांच, युवक पर था अपराधिक मामला।
  • एसपी बोले -पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
  • पुलिसकर्मी बोले – नहीं की युवक से मारपीट।
  • पुलिस के खिलाफ धमकी भरे वीडियो हुए थे वायरल।
  • विश्व हिंदू परिषद नेता के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे।

गुना। कैंट पुलिस जुआ खेलने की सूचना पर पकडऩे गोकुल सिंह का चक्र पहुंची तो आरोपी और उनके परिजन पुलिस वालों पर ही हावी होकर गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गए उन्होंने पुलिसकर्मियों से यहां तक कहा कि च्च्जिंदा नहीं जा पाओगेज्ज् अभी तक हमने बहुत सारे थानेदार टीआईओं की… ऐसी तैसी की है इसके अलावा घरों की महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर अभद्रता गाली गलौज की, उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। विगत दिवस मामले में नामजद आरोपी जब भोपाल से लौटकर आया और रेल्वे स्टेशन से ऑटो से अपने घर गोकुल सिंह जा रहा था तभी कुशमौदा चौकी पर तैनात पुलिस वालों ने उसे रोका पुलिस की वर्दी देखते ही वह इतना घबरा गया कि वह बेहोश हो गया पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उक्त युवक को अस्पताल पहुंचाया जांच पड़ताल के बाद मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया मामले में परिजनों ने हंगामा करने की कोशिश कर पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप जड़े। ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने मामले की जांच की बात कही है गुना एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा हालांकि पुलिस कर्मियों ने भी मारपीट से इनकार किया है।

रोका तो घबराहट में बेहोश …फिर अस्पताल में मौत।
कैंट थाना क्षेत्र के कुशमौदा चौकी पर वांटेड युवक को रोके जाने पर घबराहट में वह बेहोश हो गया, पुलिस कर्मियों के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया अस्पताल पहुंचने के बाद उक्त युवक की मौत हो गई परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। हालांकि उक्त युवक के शरीर पर चोट जैसे कोई भी निशान दिखाई नहीं दिए, बताया जाता है कि युवक अपराधिक किस्म का व्यक्ति था और वह नशे का भी आदि था, विगत दिवस पुलिस को धमकी देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, कैंट पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था जिसमें उक्त युवक आरोपी था जो कि रात्रि 10:00 बजे के करीब कुशमौदा चौकी के सामने से ऑटो से निकल रहा था पुलिस कर्मियों के द्वारा ऑटो को रोका गया तो वह घबरा गया और बेहोश हो गया। हालांकि चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले यह समझा कि पुलिस को देखकर यह इस तरह का नाटक कर रहा है लेकिन जब सिपाहियों को समझ में आया कि यह वास्तव में ही बेहोशी की हालत में है तो उन्होंने आनन-फानन में वरिष्ट अफसरों को सूचित कर उक्त युवक को जिला चिकित्सालय स्वयं ही पहुंचाया।


आईजी, एसपी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही।
मामले में आईजी ग्वालियर डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा की मामले की जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी युवक पर केंट थाने में मामला पंजीबद्ध था। युवक नशे का भी आधी बताया जाता है।संपूर्ण मामले में गुना पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में पुलिस कर्मियों से जानकारी ली गई उनके द्वारा किसी भी तरह की मारपीट न करना बताया गया है, युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट में जो भी आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही होगी। उक्त मामले में प्रत्यक्षदर्शी पुलिसकर्मियों ने कहा कि युवक को रोका गया तो वह बेहोश होकर बीच सड़क पर गिर पड़ा जिसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया अस्पताल पहुंचने के बाद उक्त युवक की मौत हो गई पुलिस के द्वारा युवक से किसी तरह की मारपीट नहीं की गई।

मौत की खबर के बाद अस्पताल में जमघट।
रात करीब 10:30 वाली जैसे खबर पहली के युवक की मौत हो गई है तो परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि पुलिस की मारपीट बार टॉर्चर से युवक मरा है लेकिन युवक के शरीर पर चोट जैसे कोई भी निशान दिखाई नहीं दिए परिजनों ने भीड़ इक_ा कर हंगामा करने की कोशिश की भारी पुलिस बल अस्पताल में तैनात किया गया हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संपूर्ण मामले का खुलासा हो पाएगा।

 

Share:

Next Post

चिमनबाग मैदान में सुरक्षा के लिए रहेगी चुनौती

Tue Nov 22 , 2022
अग्रिबाण ने 12 नवम्बर को ही प्रकाशित की थी खबर….‘खालसा से उठ सकता है राहुल का डेरा’ चारों ओर से खुला है मैदान, छोटे मैदान में रहेगा राहुल का कंटेनर इन्दौर। आखिरकार खालसा स्टेडियम का नाम राहुल गांधी की यात्रा से हटाना ही पड़ा। अग्रिबाण ने 12 नवम्बर को ही प्रकाशित कर दिया था कि […]