विदेश

संयुक्त राष्ट्र से अपील, कोरोना संकट में बेहतरद तरह से लोगों की चिंता हो : पोप फ्रांसिस


रोम । पोप फ्रांसिस ने विश्व के नेताओं से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आग्रह किया है और कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण में पोप ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को गरीबों, आव्रजकों और पर्यावरण की रक्षा के लिए बेहतर भूमिका निभानी होगी।

ईसाईयों के धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने आगे कहा कि विश्व को कोविड-19 से उपजे संकटों का सामना करना पड़ेगा और विश्व पर इसके असर से भी वक्त रहते उबरना होगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संकट से अवसर उत्पन्न होते हैं और हालात बेहतर बनाने के लिए कई बेहतर अवसर मिलेंगे।

उन्‍होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से यह साफ हो गया है कि हम सब एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकेंगे। इस भाषण से कोरोना के बाद के हालात को समझने में मदद मिलेगी।

Share:

Next Post

मारुति WagonR ने बनाया बड़ा रेकॉर्ड

Sat Sep 26 , 2020
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी WagonR S-CNG देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बन गई है। कार के सीएनजी वेरियंट ने 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने वैगनआर हैचबैक को करीब दो दशक पहले लॉन्च किया था और इसे तीन जेनरेशन चेंज मिल चुके हैं। तबसे अब […]