इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिवाली तक प्रदेश के तीन प्रांतों में संगठन प्रभारियों की नियुक्ति

  • दो साल पहले ही संभागीय संगठन मंत्रियों को हटाकर सरकार में शामिल करने से गड़बड़ा गई है संगठनात्मक व्यवस्था

इंदौर। संभागीय संगठन मंत्रियों को हटाने के बाद अब उनके स्थान प्रांत स्तर की नियुक्ति करने की कवायद तेज हो गई है। पिछले दिनों कोर ग्रुप की बैठक में इस पर बड़े नेताओं में गहन चर्चा हो चुकी है और सबकुछ ठीक रहा तो दीवाली तक संगठन प्रभारियों के नाम तय हो जाएंगे।

संभागीय संगठन प्रभारी का पद समाप्त करने के बाद भाजपा को जिस तरह से हर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशी चयन, बागियों को मनाने और संगठन के कामकाज में परेशानी आई, उससे सबक लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अब विधानसभा चुनाव में यह गलती नहीं करना चाहता है। पिछले दिनों रातापानी में हुई बैठक में यह विषय भी प्रमुखता से उठाया गया।


वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि संगठन मंत्रियों की व्यवस्था समाप्त होने से भाजपा के कई जिलाध्यक्षों ने टिकट वितरण में अपनी-अपनी चलाई। उसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा। पहले संभाग स्तरपर संगठन मंत्री थे जो पार्टी का फीडबैक ऊपर तक पहुंचाते थे। वे सीधे पार्टी की गतिविधि पर कमान रखते थे। शीर्ष नेतृत्व और संघ ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री के पद पर अजय जामवाल की नियुक्ति कर इसके संकेत दे ही दिए हैं और अब महाकौशल, मालवा तथा मध्यक्षेत्र में संगठन मंत्रियों या प्रभारी की नियुक्ति की जाना है। इसके लिए संघ की ओर से कई नाम सुझाए गए हैं और इन पर अंतिम निर्णय होना है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार दीवाली तक यह निर्णय हो जाएगा और हुआ तो संगठन मंत्रियां की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

Share:

Next Post

मदरसे में लोगों ने की पूजा, मुस्लिमों ने बताया हालात बिगाड़ने की साजिश

Fri Oct 7 , 2022
डेस्क: कर्नाटक के बीदर में दशहरा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भीड़ जबरन महमूद गवान मदरसे में घुस गई थी. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि लोगों ने मदरसे के अंदर घुसकर उसके एक हिस्से में पूजा की और जय श्री राम के नारे लगाए. […]