देश

अमरिंदर सरकार पर लगा था आर्म्स एक्ट का केस, कांग्रेस में शामिल सिद्धू मूसेवाला

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress)  ने खेला करना शुरू कर दिया है। पंजाब में अपने कुनबे को और मजबूत करने की कोशिश में कांग्रेस ने एक मशहूर पंजाबी सिंगर (punjabi singer) को अपनी पार्टी में शामिल कराया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) शुक्रवार को चंडीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (State Chief Minister Charanjit Singh Channi in Chandigarh )और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State President Navjot Singh Sidhu)  की मौजूदगी में कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए। यहां बताना जरूरी होगा कि अमरिंदर सरकार (Amarinder Sarkar)  में मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था।
इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला को एक युवा आइकन और एक “अंतरराष्ट्रीय शख्सियत” के रूप में वर्णित किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं। वहीं, पार्टी में सिंगर सिद्धू का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मूसेवाला अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता। भले ही कांग्रेस में अंदरुनी तकरार की बात कही जा रही हो, मगर आज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पार्टी में शामिल कराने के लिए एक ही मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दिखे। इसका मतलब है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में जुट गई है।


सिद्धू मूसेवाला, जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है, मनसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं और उनकी मां एक गांव की मुखिया हैं। गायक को पहले अपने गीतों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, मूसेवाला के खिलाफ पिछले साल पंजाब पुलिस ने अपने एक गाने में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इससे पहले, कोविड -19 महामारी के दौरान फायरिंग रेंज में एके-47 राइफल से फायरिंग करते हुए उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें एक अन्य मामले में बुक किया गया था।

Share:

Next Post

अब दुश्मनों की खैर नहीं! नौसेना प्रमुख बोले- 10 साल का रोडमैप तैयार, भारत के पास जल्द होंगी स्वदेशी-मानवरहित प्रणालियां

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना दिवस से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को नेवी के नए प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के पास जल्द ही हवा और पानी के अंदर चलने वाली स्वदेशी-मानवरहित प्रणालियां होंगी। इसके लिए 10 साल का रोडमैप तैयार है। इसके अलावा […]