देश

सेना की सलाह, छुट्टी पर गए जवान राष्ट्र निर्माण के लिए काम करें

नई दिल्‍ली (New Delhi)। सेना के जवान अब छुट्टियों (holidays) में भी देश सेवा के कार्यों में जुटे नजर आएंगे। भारतीय सेना (Indian Army) चाहती है कि सैनिक “राष्ट्र-निर्माण प्रयासों” (nation-building efforts) को बढ़ाने के लिए अपनी छुट्टी के वक्‍त में सामाजिक सेवा में भाग लें।

देश भर में सेना की सभी संरचनाओं से हर तिमाही में इसे लेकर अपना फीडबैक (प्रतिपुष्टि) देने के लिए कहा गया है. सेना मुख्यालय की एडजुटेंट जनरल शाखा के समारोह और कल्याण निदेशालय द्वारा सभी कमांड के हेडक्वार्टर को मई के महीने में इस संबंध में पत्र जारी किया गया था।



इंडियन आर्मी छुट्टी पर गए अपने जवानों को सोशल सर्विस और सरकारी स्कीम का प्रचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. आर्मी जवानों को छुट्टी के दौरान सोशल एक्टिविटीज के लिए शामिल होने का सुझाव दे रही है। इन एक्टिविटीज में स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत अभियान और सर्व शिक्षा अभियान जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना शामिल है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एडजुटेंट जनरल की ब्रांच के तहत सेना के समारोह और कल्याण निदेशालय ने मई में सभी कमांड मुख्यालयों को एक लेटर लिखा था जिसमें जवानों को अपनी छुट्टियों का अच्छा से इस्तेमाल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की सिफारिश की थी।

लेटर में कहा गया कि छुट्टी पर जाने वाला हर सैनिक अपनी रुचि और अपने स्थानीय समुदाय की आवश्यकता के आधार पर किसी भी सब्जेक्ट को चुने और सेना के राष्ट्र निर्माण की कोशिश में व्यक्तिगत योगदान देते हुए स्थानीय लोगों को अपने अभियान में शामिल करें। साथ ही हर तीन महीने में चलाए गए अभियानों पर फीडवैक देने के लिए भी कहा गया।

सैन्य मामलों के जानकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया (सेवानिवृत्त) का कहना है कि जवानों को राष्ट्र निर्माण और अपने स्थानीय समुदायों की भलाई में अपना योगदान देना चाहिए, हालांकि ये भी जरूरी है कि जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस उनकी मदद करे. साथ ही उनके सामने आने वाली हर समस्या का हल करे, शिकायतों का समाधान करे।

लेटर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जो जवान अक्सर कठिन परिस्थितियों में सेवा करते हैं क्या उनके पास इस तरह की सोशल एक्टिविटीज करने के लिए पर्याप्त समय होगा. जहां जवानों को छुट्टी देने का मकसद उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने और व्यक्तिगत काम पूरा करने की परमिशन देना है, वहीं स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने की भी पर्याप्त गुंजाइश है।

Share:

Next Post

'स्थायी सरकार से ही आर्थिक विकास', PM मोदी ने कहा- विकसित भारत में सांप्रदायिकता की नहीं होगी जगह

Mon Sep 4 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि स्थायी सरकार (permanent government) से ही देश का आर्थिक विकास संभव है। भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा जिसमें भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम भारतीयों के पास आज विकास की नींव रखने […]