देश

भारत का पहला राज्य जो Corona Free बना

नई दिल्‍ली। देश में कई राज्‍य से जहां कोरोना की संख्‍या बहुत कम है और कुछ ने संख्‍या में रिकवर भी कर लिया है। इनमें से अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) में पिछले छह दिन से कोविड-19 (Covid 19) का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,994 है। वहीं केरल (Kerala) में सर्वाधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। पूरे देश के ताजा कोरोना मामलों में से आधे से अधिक केरल से हैं।



अंडमान और निकोबार भारत में पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है जो आधिकारिक रूप से कोविड-19 मुक्त हो गया है। फिलहाल इस आइलैंड में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है (No active case)। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार, अंडमान में आखिरी 4 संक्रमित कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर (Recover) हो गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल 4,932 कोरोना केस सामने आए जबकि 62 लोगों की मौत हो गई।

अंडमान निकोबार में पिछले 6 दिन से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में चार मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,928 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Share:

Next Post

INDORE : अयोध्यापुरी पीडि़तों ने खोला भूमाफिया के खिलाफ मोर्चा

Wed Feb 3 , 2021
अपने रजिस्ट्री किए भूखंडों को बचाने के लिए बाउण्ड्रीवॉल बनवाने में जुटे… डराने-धमकाने के प्रयास भी शुरू इन्दौर। भूमाफिया के चंगुल में फंसी देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था की बहुचर्चित कालोनी अयोध्यापुरी के पीडि़तों ने एकजुट होकर मोर्चा खोला और अपने रजिस्ट्री किए हुए भूखंडों को बचाने के लिए बाउण्ड्रीवॉल बनाना शुरू कर दी […]