देश मध्‍यप्रदेश

MP में उम्र का बंधन खत्म, अब बुजुर्ग भी कॉलेजों में ले सकेंगे एडमिशन

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कॉलेज में पढ़ाई और एडमिशन के लिए उम्र का बंधन पूरी तरीके से खत्म कर दिया है. यानी अब स्कूलों के बाद कॉलेजों में जाने वाले युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्ग लोग एडमिशन लेने के साथ पढ़ाई कर सकेंगे. अभी उम्र के चक्कर में कॉलेजों में एक सीमा तक ही कोई व्यक्ति पढ़ाई कर सकता था.

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश और नई गाइडलाइन के तहत अब प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए किसी भी तरह का आयु बंधन नहीं होगा. किसी भी उम्र में दाखिला ले सकेंगे. विभाग ने कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी की है. पहले पीजी में नियमित दाखिले की अधिकतम उम्र 28 थी, जबकि यूजी में 21 थी. अब कोई भी व्यक्ति सितंबर से शुरू होने वाले नए सत्र में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में 1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.


ये है विभाग के एडमिशन की गाइडलाइन
नई गाइडलाइन के तहत अगर पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए यूजी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, तो प्रवेश के लिए पहले और दूसरे साल के सेमेस्टर सिस्टम से पहले और चौथे सेमेस्टर तक के कुल अंकों के प्राप्तांकों का प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दर्ज करना होगा. एडमिशन के बीच में अगर परीक्षा परिणाम घोषित होता है, तब आवेदक को हेल्पलाइन सेंटर पर उपस्थित होकर पोर्टल पर अपने रिजल्ट को अपडेट करवाना हाेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय एक और अधिकतम 7 कॉलेजों के लिए च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे.

1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है
पहले पीजी में नियमित दाखिले की अधिकतम उम्र 28 थी, जबकि यूजी में 21 थी. अब कोई भी व्यक्ति सितंबर से शुरू होने वाले नए सत्र में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में 1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

Share:

Next Post

रालामंडल अभयारण्य में बनेगा बटरफ्लाई पार्क

Sat Jul 17 , 2021
25 प्रजातियों की रंगबिरंगी तितलियां रखेंगे…दो और नाइट सफारी भी लाएंगे इंदौर। रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) में बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की रंगबिरंगी तितलियों ( Colorful Butterflies) को रखा जाएगा। इसके अलावा दो और नाइट सफारी ( Night Safari) भी लाई जाएंगी। वन विभाग (Forest Department) द्वारा रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal […]