भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सोशल मीडिया पर भाजपा-कांग्रेस में फौज तैयार

  • चुनाव के आगाज के साथ ही एक-दूसरे पर हमला तेज

भोपाल। सोशल मीडिया पर वॉर के लिए भाजपा और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो गई है। बूथ लेवल तक दोनों ही टीम किला लड़ाने के मूड में है। चुनाव के आगाज के साथ ही एक-दूसरे पर हमला तेज हो जाएगा। स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर वार होंगे जिसके लिए लगातार ट्रेङ्क्षनग के दौर चल रहे हैं।
एक दशक में सोशल मीडिया ने हर आम आदमी के बीच जगह बना ली है। इस पर जारी होने वाले संदेश कई बार सत्यता से परे रहते हैं, लेकिन सीधे आम आदमी के दिमाग पर स्ट्राइक करते हैं। ऐसे में राजनीतिक दल भी उनका उपयोग करने में पीछे हटना नहीं चाहते। पार्टियों ने आइटी सेल और सोशल मीडिया जैसे विभाग तक बना दिए।

भाजपा की तीन बार हो चुकी है बैठक
प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी व केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव खुद सोशल मीडिया विभाग देख रहे हैं। प्रदेश व संभागीय टीम की तीन बार बैठक ले चुके हैं। पार्टी की हर छोटी-बड़ी बात में दिल्ली का हस्तक्षेप है। प्रदेश, जिला और विधानसभा के फेसबुक, ट््वीटर, इंस्टाग्राम और वाट््सऐप की रिपोर्ट जा रही है तो नेताओं की गतिविधियों पर भी नजर है। प्रदेश के 62 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर टोली बना दी है। सभी के नंबर भोपाल व दिल्ली तक के पास है। ङ्क्षसगल क्लिक पर सरल ऐप से डाटा पहुंच जाएगा। बूथ की टोलियों के पास कई ग्रुप के एडमिन जुड़े हैं जो उन तक संदेश पहुंचा देंगे। इससे ज्यादा लोगों तक बात पहुंच जाएगी।


कांग्रेस की टीम लेगी पूरा फॉलोअप
आइटी सेल ने मैदान संभाल रखा है जो नीचे तक उतर गई। बूथों पर दो-दो लोगों को नियुक्त किया गया तो उसके ऊपर ब्लॉकों और जिला स्तर पर भी टीम बनाई गई। प्रदेश की टीम नीचे तक का फॉलोअप लेगी। नीचे से आए संदेश पर काम करने के बाद प्रदेश उसे जारी करेगा। स्थानीय स्तर का मामला होने पर विधानसभाओं तक को भेजा जाएगा। बड़े मुद्दों पर भी भाजपा को घेरने वाले संदेश जारी किए जाएंगे। वाट््सऐप, ट््वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलग-अलग प्रभारी बनाए हैं। केंद्र व राज्य सरकार की घेराबंदी के लिए प्रदेश से कंटेंट आएंगे। विधानसभा स्तर पर समन्वयक बनाए जा रहे हैं।

इन्फ्लुएंसर पर दोनों पार्टी रखी रही हैं नजर
भाजपा की नजर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर है जिनके 25 से 50 हजार से अधिक फॉलोअर हैं। प्रोफाइल की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जाए कि विरोधी विचारधारा से तो नहीं जुड़े। सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक होगी। इसमें भाजपा की बात करने का आग्रह किया जाएगा। कांग्रेस भी उनसे संपर्क करने में जुटी हैं।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया पर भाजपा-कांग्रेस में फौज तैयार

Sun Sep 3 , 2023
चुनाव के आगाज के साथ ही एक-दूसरे पर हमला तेज भोपाल। सोशल मीडिया पर वॉर के लिए भाजपा और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो गई है। बूथ लेवल तक दोनों ही टीम किला लड़ाने के मूड में है। चुनाव के आगाज के साथ ही एक-दूसरे पर हमला तेज हो जाएगा। स्थानीय से लेकर […]