img-fluid

भोपाल की मुख्य सडक़ों से हटे ई-रिक्शा, इंदौर को कब मिलेगी निजात

June 23, 2025

इंदौर में 5 हजार ई रिक्शा रजिस्टर्ड
इंदौर। आसान लोक परिवहन (Public Transport) और रोजगार (employment) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए ई-रिक्शा (E-rickshaws) अब शहर के यातायात के लिए तो मुसीबत बने ही है, पुलिस और प्रशासन (Police and administration) के लिए भी गले की हड्डी साबित हो रहे हैं। मुख्य सडक़ों पर यातायात का कबाड़ा कर रहे ई-रिक्शा के लिए न तो रूट तय हो पा रहे हैं और न ही स्टॉप। भोपाल में पिछले सप्ताह हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में ई-रिक्शा पर फैसला हो गया है। भोपाल की मुख्य सडक़ों से ई-रिक्शा हटकर कॉलोनी और गलियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन इंदौर के लिए कब ऐसा फैसला होगा, इसका इंतजार करना होगा।



इंदौर में अब ई-रिक्शा एक बड़ी समस्या बनी है। कई वाहन चालकों के अलावा इंदौर के ऑटोरिक्शा संघ भी इनके खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक मे हर बार केवल बातें होती है। नतीजे सडक़ों पर नजर नहीं आते। इसके लिए रूट भी बन गए थे, जो कागज से कभी सडक़ पर उतर नहीं आए पाए और न ही पुलिस और प्रशासन इसका सख्ती से पालन करवा सका। हालात यह है कि ई-रिक्शा को चलाने वालों में कई नाबालिग भी शामिल हैं और कई ई-रिक्शा केवल और केवल सामान ढोने का काम कर रहे हैं। कई बार यातायात पुलिस ने जरूर कोशिश कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रक्शा पर कार्रवाई की है, लेकिन यह केवल सामान्य जांच तक सीमित रही। राजबाड़ा पर भी इन्हें समय सीमा में बांधने की कोशिश हुई थी, लेकिन सख्ती नहीं होने से कुछ ही समय में हालात फिर जस के तस हो गए।

पांच साल में बढ़ा आंकड़ा
इंदौर की सडक़ों पर बीते कुछ समय में लगातार ई-रिक्शा की संख्या बढ़ी है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक शहर में करीब 5 हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड है, जो बिना रूट प्लान के शहर में कहीं भी चल रहे हैं। ये आंकड़ें बीते पांच साल के हैं। इनके लिए अब सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक मे गंभीरता से बात होना जरूरी है।

सबसे ज्यादा इन सडक़ों पर परेशानी
यूं तो पूरे शहर में ई-रिक्शा का जाल फैला है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, परदेशीपुरा जैसे इलाकों में हैं। ई-रिक्शा का नया स्टैंड कृष्णपुरा छत्री में बन गया है, जहां दिनभर बड़ी संख्या मे ई-रिक्शा खड़ी होती हैं और ट्रैफिक का कबाड़ा होता है। यही हाल पुराने एमजी रोड थाने और कलेक्टोरेट से लेकर अन्नपूर्णा महूनाका तक है। शहर के कई इलाके खासकर मध्य क्षेत्र ई-रिक्शा के अस्थायी स्टैंड बन गए हैं और इस मामले में निगम, पुलिस और प्रशासन के अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Jun 23 , 2025
    दोनों पदों पर सीधा संघर्ष कांग्रेस (Congress) द्वारा लागू की गई नवसृजन की योजना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक (supervisor) इंदौर (Indore) शहर और इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सभी की राय जानकर लौट चुके हैं। दावेदारों के नाम भी सभी के सामने स्पष्ट हो चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved