उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

2000 का नोट बदलने की खबर जैसे ही लगी सबसे अधिक भीड़ सुनारों की दुकानों पर

  • उज्जैन की बैंकों में भी सोमवार से लोग पहुँचेंगे नोट चेंज करवाने

उज्जैन। कल जैसे ही यह खबर बाजार में आई कि 2 हजार के नोट अब वापस होंगे। जिसके भी पास 2000 के नोट हैं वह 30 सितंबर तक बैंकों में चेंज करवा सकते हैं। इस खबर का सामान्य परिवारों पर ज्यादा असर नहीं हुआ लेकिन जिनके पास 2000 के नोट अधिक मात्रा में थे उन्हें चिंता और भय होने लगी।
आरबीआई द्वारा कल आदेश जारी किया गया था कि 2000 के नोट सर्कुलेशन में नहीं रहेंगे लेकिन इन्हें बंद भी नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर तक नोट बैंकों में बदलवाने के लिये आरबीआई ने कहा लेकिन इसके बाद क्या होगा यह जानकारी नहीं दी गई। यह खबर कल जैसे ही उज्जैन के बाजारों में फैली सबसे अधिक चिंता उन लोगों को हुई जिन्होंने अधिक मात्रा में 2000 के नोट संग्रहित कर रखे थे हालांकि इस आदेश का सामान्य परिवारों पर अधिक फर्क नहीं पड़ा।


एक रिपोर्ट के मुताबिक कल आदेश आने के बाद सबसे अधिक भीड़ लोगों की 2000 के नोटों से सोना खरीदने के लिए रही लोगों ने लाखों रुपए का सोना कल आदेश आने के बाद ही खरीद लिया गया। सुनारों ने भी सोने के दाम में प्रति तोला 10 से 12 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी कर बेच दिया। उज्जैन के सराफा बाजार और फ्रीगंज क्षेत्र के बड़े स्वर्ण आभूषण के शोरूम और सुनारों के यहां कल रात में ही लाखों रुपए के सोने की खरीदी हुई। जानकारी के अनुसार लोग 2000 के नोट बंद होने की खबर के बाद सबसे अधिक सोना खरीद रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि दुकानदार कुछ अधिक रुपए लेकर सोना दे रहा है लेकिन आगे चलकर सोने के भाव बढ़ाना है अब सोना चांदी का व्यापार करने वाले बड़े व्यापारियों के यहां 2000 का नोट अधिक मात्रा में जमा करने वाले लोगों के फोन भी सोना खरीदी करने के लिए जाने लगे हैं। लोग दुकानों पर पहुंचने से ज्यादा अपने घरों पर ही सोना मंगवा कर खरीदी कर रहे हैं। सोमवार से उज्जैन बैंकों में भी 2000 के नोट बदलवाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

50 ई-बस महाकाल के साथ औंकारेश्वर और भोपाल भी भ्रमण कराएगी

Sat May 20 , 2023
उज्जैन। शहर में जहां ई-बसों की संख्या और बढ़ाई जा रही है, तो दूसरी तरफ उज्जैन से इंदौर, भोपाल, ओंकारेश्वर के बीच 50 ई-बसें चलाने की भी योजना है। इन बसों के जरिए श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती, महाकाल लोक की यात्रा कराई जाएगी, तो इसी तरह ओंकारेश्वर में भी दर्शन हो सकेंगे। […]