देश बड़ी खबर व्‍यापार

राज्‍यों के चुनाव परिणाम आते ही सरकार बढ़ाने लगी पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर हुई बढ़ोतरी

नई दिल्‍ली। देश के 5 राज्यों में असेंबली चुनाव खत्म (Assembly elections over in 5 states) होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला तेज हो गया है. सरकार (Government) ने पांचवीं बार तेल के दाम में वृद्धि का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी आज सुबह से लागू हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक ,आज सुबह से पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ें गए हैं. यह बढ़ोतरी रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. इसके साथ ही रविवार सुबह से पेट्रोल(Pertol) के दाम 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल(Diesel) के 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.



बता दें कि दिल्ली में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 3.70 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी. ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेल कंपनियों ने पिछले कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी नहीं की थी, जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.

Share:

Next Post

भारत और मालदीव एक दूसरे के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने पर हुए राजी

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत (India) और मालदीव (Maldives) एक-दूसरे द्वारा जारी किए कोविड-19 टीकों (covid -19 vaccine) के प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता देने पर शनिवार को राजी हो गए. इस कदम से दोनों देशों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. माले में वार्ता के बाद मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला […]