विदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी, बीते 31 दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर किये 72 बड़े हमले, हुए 58 अस्‍पताल तबाह

कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले 31 दिन से जारी जंग में रूस(russia) अब तक यूक्रेनी शहरों पर 72 बड़े हमले (72 major attacks on Ukrainian cities) कर चुका है। इन हमलों में उसने यूक्रेनी स्वास्थ्य सुविधाओं को निशाना बनाया, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। अन्य हमलों में सैन्य व हवाई ठिकाने शामिल हैं। इस बीच, जर्मनी से नई खेप के तहत 100 मशीनगनें और 1,500 मिसाइलें यूक्रेन पहुंच चुकी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 फरवरी से शुरू इस जंग में यूक्रेन ने जो 72 बड़े हमले यूक्रेन (Ukraine) पर किए हैं उनमें 58 अस्पताल, 11 परिवहन ठिकाने और एक बड़ा गोदाम शामिल है। इन हमलों में कई डॉक्टर, मरीज और कर्मचारी हताहत हुए हैं। हालांकि रूस की सेना अब तक राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रही है और इसीलिए उसने 31वें दिन रणनीति बदली है। लेकिन अब तक हुए हमलों में यूक्रेन के कुछ शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।



अब यूक्रेन में अमेरिका व यूरोपीय देशों से नई खेप पहुंचना शुरू हो गई है। इनमें जर्मनी से 1,500 मिसाइलें पहुंची हैं। हथियारों के अलावा यूक्रेन को 3,50,000 खाद्य पैक, 50 चिकित्सा परिवहन वाहन और चिकित्सा आपूर्ति वितरित की गई है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि 24 फरवरी से अब तक 1,587 यूक्रेनी टैंक और इसी तरह के लड़ाकू वाहनों को नष्ट किया जा चुका है। रूसी सशस्त्र बलों द्वारा हेलीकॉप्टर और ड्रोन सहित 112 सैन्य विमानों को कार्रवाई से बाहर कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने रूस के लड़ाकू नुकसान पर भी एक अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार युद्ध में 3,825 सैनिक घायल हुए हैं।

Share:

Next Post

राज्‍यों के चुनाव परिणाम आते ही सरकार बढ़ाने लगी पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर हुई बढ़ोतरी

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्‍ली। देश के 5 राज्यों में असेंबली चुनाव खत्म (Assembly elections over in 5 states) होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला तेज हो गया है. सरकार (Government) ने पांचवीं बार तेल के दाम में वृद्धि का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी आज सुबह से लागू हो गई […]