खेल

Ashes 2023: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से दी शिकस्त

लंदन (London)। एशेज सीरीज 2023 (Ashes series 2023) के पहले टेस्ट मैच (first test match ) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team ) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team ) को 2 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज (5-match series) में बढ़त हासिल कर ली है। एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 281 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा (65) और पैट कमिंस (44*) की पारियों की बदौलत 5वें दिन के आखिरी सत्र में हासिल किया।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी जो रूट के शतक (118*) की बदौलत 393/8 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक (141) की मदद से सभी विकेट खोकर 386 रन बनाए। इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए, जिसमें रूट (46), ब्रूक (46) और स्टोक्स (43) ने उपयोगी योगदान दिया। जवाब में ख्वाजा (65) ने संघर्ष किया और अंत में कमिंस ने कप्तानी पारी खेलकर जीत दिला दी।


जब ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन पर अपना 7वां विकेट खो दिया था, तब कमिंस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने दबाव की घड़ी में अच्छी बल्लेबाजी की और 9वें विकेट के लिए नाथन लियोन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। लियोन (16*) ने भी इंग्लैंड की दमदार गेंदबाजी का डटकर सामना किया। इस दौरान कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

रूट ने अपनी 239वीं टेस्ट पारी में 30वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की। फिलहाल वह सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि स्मिथ ने अब तक 31 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।

रूट अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं। लियोन टेस्ट में रूट को स्टंप आउट कराने वाले पहले गेंदबाज बने। दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में रूट 11,168 रन (131 टेस्ट) बनाने के बाद स्टंप आउट हुए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में 11,414 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हुए थे। अब रूट इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

ख्वाजा ने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए। पहली पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया। यह ख्वाजा का इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। इस टेस्ट के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए। उनके अब इंग्लिश टीम के खिलाफ 43.52 की औसत से 1,088 रन हो गए हैं, जिसमें 4 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।

ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में पांचो दिन बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। ख्वाजा से पहले तक पूर्व बल्लेबाज किम ह्यूज ऐसा करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई थे। उन्होंने 1980 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 117 रन और दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे। इसके अलावा ख्वाजा टेस्ट मैच में 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं।

अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 8 विकेट (4/149 और 4/80) अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपने 50 विकेट पूरे किए। लियोन इंग्लैंड में 50 एशेज विकेट लेने वाले सिर्फ 5वें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर एशेज में शेन वॉर्न (129), क्लेरी ग्रिमेट (67), ह्यूग ट्रंबल (67) और बिल ओरेली (50) ये कारनामा कर चुके हैं।

जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 53 रन देते हुए 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1,100 विकेट पूरे किए। 40 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है। फर्स्ट क्लास करियर में सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड विल्फ्रेड रोड्स (4,204 विकेट) के नाम दर्ज है।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 शिकार किए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 5 शिकार किए थे। कैरी एक एशेज टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ही गिल लैंगली, रॉड मार्श, इयान हीली और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने पहली पारी में 68 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। मैच के दूसरे दिन क्रीज पर टिक चुके ग्रीन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। हालांकि, इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1,000 रन भी पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपने 22वें टेस्ट में ये आंकड़ा छूआ था। दूसरी पारी में ग्रीन ने 28 रनों का योगदान दिया था।

ब्रॉड ने वार्नर को 15वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। वह इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। एशेज सीरीज के इतिहास में ब्रॉड अब किसी एक बल्लेबाज (वार्नर) को संयुक्त रूप से तीसरी सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ह्यूग ट्रंबल की बराबरी कर ली है, जिन्होंने टॉम हेवर्ड को 15 बार आउट किया था।

जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 78 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 160वीं पारी में अपने 5,500 टेस्ट रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 18 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने पहली पारी के दौरान हासिल किया। दूसरी पारी में बेयरस्टो ने 20 रन बनाए।

Share:

Next Post

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनीः हुरुन इंडिया

Wed Jun 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited – RIL) को देश की सबसे मूल्यवान निजी क्षेत्र की कंपनी (Most valuable private sector company country) है। बरगंडी प्राइवेट-हुरुन इंडिया (Burgundy Pvt-Hurun India) ने मंगलवार को जारी सूची में यह जानकारी दी है। बरगंडी प्राइवेट-हुरुन इंडिया […]