मध्‍यप्रदेश

MP के इस जिले में है एशिया का दूसरा सबसे खूबसूरत चर्च

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) में करीब डेढ़ सौ साल पहले अंग्रेजों ने पॉलिटिकल एजेंट (political agent) के माध्यम से अपनी सत्ता स्थापित की थी। आजादी के बाद भी अंग्रेजों की ऐतिहासिक विरासत (historical heritage) प्राचीन भवनों में दिखाई देती है। आस्था के प्रतीक चर्च आज भी ब्रिटिश दौर की यादों और शैली को प्रदर्शित करते हैं। सीहोर शहर का ऑल सेंट चर्च (All Saints Church) अपनी स्थापना का 155वां साल पूरा कर रहा है, जो न केवल ईसाई समुदाय की आस्था का प्रतीक है बल्कि ऐतिहासिक इमारत के रूप में ख्याति प्राप्त भी है। शहर के दक्षिण पूर्व में स्थित बड़ा सा इलाका चर्च खेल मैदान, बांसों के झुरमुट के साथ ऑल सेंट चर्च के रूप में ख्याति अर्जित किए है। ऑल सेंट चर्च का निर्माण अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ओसविन ने 1867 में पूरा कराया था।

ऑल सेंट चर्च में शिल्प और आस्था का अदभुत संगम दिखाई देता है जानकारों के अनुसार 1834 में अंग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलिटिकल एजेन्ट जेडब्ल्यू ओसबार्न ने अपने भाई की याद में सीवन नदी के किनारे यह चर्च बनवाना शुरू किया था। यह चर्च 27 साल में बनकर तैयार हुआ यहां पहली बार जीसस के सामने प्रार्थना की गई। तभी से यहां लगातार क्रिश्चन परिवार प्रार्थना को आते रहे हैं।


चर्च तक जाने के लिए सीवन नदी पर लकड़ियों का पुल बनाया गया, जिस पर से निकलकर अंग्रेज चर्च जाते थे। यह चर्च स्कॉटलैंड में बने चर्च को देख कर बनवाया गया था। इस तरह का चर्च अब भी स्कॉटलैंड में होना बताया जाता है। इस चर्च के आसपास बांसों के झुरमुट लगाए गए, जिससे की उसी तरह का वातावरण मिल सकें, जिस तरह का स्कॉटलैंड में पॉलिटिकल एजेंट ओसबार्न ने देखा था।

Share:

Next Post

हथियार और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर के बारामुला में बरामद की सेना ने

Sun Dec 25 , 2022
श्रीनगर । सेना (Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामुला में (In Baramulla) तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद (Arms and Ammunition) की एक बड़ी खेप (A Huge Consignment) बरामद की गई (Recovered) । बारामूला शहर में सेना के 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय में रविवार को एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीओसी मेजर […]