इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शुक्ला से परिचय पत्र मांग लिया, अंदर जाने से रोका तो बिफर गए, गेट पर ही धरने पर बैठे

इंदौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के गेट पर आते ही पुलिसकर्मियों (Police) द्वारा परिचय पत्र मांगने, जांच-पड़ताल करने और रोकने के बाद न केवल उनके समर्थकों ने भारी हंगामा किया, बल्कि संजय शुक्ला गेट पर ही धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे।

महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने प्रशासन पर भाजपा को सहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी। आवेश में आकर संजय शुक्ला ने अंदर जितने भी समर्थक-निरीक्षक थे, उन्हें बाहर बुलाने के निर्देश दे डाले। एडीएम पवन जैन के आने के बाद मामला संभला और मान-मनौवल करके उन्हें अंदर ले जाया गया। कार्यकर्ताओं ने महापौर प्रत्याशी के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। गेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि महापौर प्रत्याशी अपने सभी समर्थकों के साथ अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीड़ में अंदर जाने के लिए रोका तो यह हंगामा हो गया।


कर्मचारियों की भी तलाशी… विशेष अनुमति पर ही मोबाइल ले जाने दिए

मतगणना स्थल पर गेट क्रमांक एक पर से सभी मतगणना करने वाले कर्मचारियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश के पूर्व सभी कर्मचारियों की पुलिसकर्मियों द्वारा चैकिंग की गई, जिसमें जिन मतगणना कर्मचारियों के पास मोबाइल मिले उन्हें पुलिस ने प्रवेश से रोका। मतगणना स्थल पर कर्मचारियों को मोबाइल साथ ले जाने के लिए विशेष अनुमति दिखाने पर प्रवेश दिया जा सकता था।

एजेंटों के लिए आए खाने के पैकेट

इन्दौर। सुबह-सुबह नेहरू स्टेडियम  में   जो कार्यकर्ता अंदर एजेंट के रूप में बैठे थे, उनके लिए खाने के पैकेट भाजपा संगठन की ओर से भिजवाए गए। मतगणना में बैठे एजेंटों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए गए  थे। भोजन के पैकेट में ग्राम गरम सब्जी पूड़ी  थी। ये पैकेट सुबह 9 बजे से ही पहुंचा शुरू हो गए थे।

दूर की पार्षद प्रतिनिधियों की समस्या

नेहरू स्टेडियम पर डाक मतपत्र गिनती स्थल पर पार्षद प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र को लेकर आई समस्या को प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत सुधार  करते हुए प्रवेश पत्र पर मौके पर ही सील लगाई।

पुलिस का सभी जगह कंट्रोल

नेहरू स्टेडियम को सीसीटीवी कैमरों से लैंस किया गया। पुलिस ने भी मतगणना के दौरान अपने चलित कैमरों वाले वाहन स्टेडियम में पहुंचाए है। ताकि वाहनों में लगे कैमरों से चौकसी की जा सके।

8 बजे ही पहुंच गए शुक्ला….जनता के प्रेम की बदौलत जीत का भरोसा…

कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला 7.55 बजे मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। मीडियाकर्मियों द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए शुक्ला ने कहा कि वे शहर के बेटे हैं और शहर की जनता ने उन्हें मां-बाप, भाई-बहन के रूप में वोटरूपी आशीर्वाद दिया है, जिसकी बदौलत वह बड़ी जीत दर्ज करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके साथ कांग्रेस के सभी पार्षद पद के प्रत्याशी विजयी होंगे। शुक्ला ने भाजपा सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता के बल पर नगर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है, परंतु जनता इस बार कांग्रेस के साथ है और उन्होंने कांग्रेस को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है, जिसकी बदौलत हम शहर में कांग्रेस की सरकार बनाने में कामयाब होंगे। शुक्ला ने कहा कि इंदौर मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के विकास के लिए जी-जान लगा दूंगा।

 

 

 

Share:

Next Post

बुरहानपुर में खिला कमल: बीजेपी की माधुरी पटेल ने 388 वोटों से की जीत दर्ज

Sun Jul 17 , 2022
बुरहानपुर। बुरहानपुर नगर निगम चुनाव में आखिरी दौर की मतगणना तक बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ की धड़कने बढ़ती घटती रही, कई चरणों की मतगणना में कांग्रेस प्रत्यशी ने लगातार बढ़त बना रखी थी लेकिन आखिरी राउंड की मतगणना में बड़ा उलटफेर हो गया, बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज इस्माइल अंसारी को कड़े […]