भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Cable Operator से पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे

  • पुराने मोबाइल से आरोपी के हाथ लगे थे फरियादी के फोटो

भोपाल। एक केबल ऑपरेटर का पुराना मोबाइल किसी तरह से एक युवक के हाथ लग गया। युवक ने मोबाइल को चालू किया तो उसमें ऑपरेटर और महिला मित्र के पर्सनल फोटो मिले। जिसे आरोपी ने फरियादी के मोबाइल पर सेंट किया और बताया कि उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर अधिक वायरल करने से बचना चाहते हैं तो एक लाख रुपए देने होंगे। आरोपी फरियादी को कॉल कर लगातार धमका रहा था। जिसकी शिकायत पीडि़त ने सायबर क्राइम में आवेदन देकर की। पुलिस ने जांच के बाद में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



डीएसपी नीतू ठाकुर के अनुसार आरिम शर्मा पुत्र संजीव शर्मा (32) मकान नंबर ए-555 अशोका गार्डन के रहने वाले हैं और केबल ऑपरेटर का काम करते हैं। पिछले दिनों उनका एक पुराना मोबाइल फोन किसी तरह से एक अज्ञात युवक के हाथ लग गया था। उक्त आरोपी ने मोबाइल ऑन किया तो उसमें फरियादी के कुछ पर्सनल फोटो मिले। आरोपी ने आरिम का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे कॉल किया और बताया कि उसके कुछ पर्सनल फोटो उसके पास हैं। जिसे वायरल करने से समाज में उसकी प्रतिष्ठिा को नुकसान हो सकता है। बचने के एवज में उससे एक लाख रुपए की मांग की गई। आरिम ने इनकार किया तो आरोपी ने उसे भरोसा दिलाने के लिए बीते तीस अगस्त को कुछ फोटो उसे सेंड भी किए। जिसके बाद में पीडि़त ने सायबर सेल में आकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन की जांच के बाद में बीती रात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फरियादी का परिचित है, संदेह के आधार पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है, जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी में है।

Share:

Next Post

पक्के License की व्यवस्था भी होगी Online

Tue Sep 14 , 2021
आवेदक निकाल सकेंगे लाइसेंस का प्रिंट, नहीं करना होगा लाइसेंस के घर आने का इंतजार भोपाल। आनलाइन लर्निंग लाइसेंस (Online Learning License) की व्यवस्था सही ढंग से चलने के बाद अब पक्के लाइसेंस (License) की व्यवस्था भी आनलाइन (Online) की जाएगी। हालांकि आवेदक को फोटो खिंचवाने और ट्रायल देने आरटीओ कार्यालय (RTO Office) जाना पड़ेगा। […]