उत्तर प्रदेश चुनाव बड़ी खबर राजनीति

Assembly elections : UP के नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान बुधवार को

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चतुर्थ चरण (Fourth phase of Legislative Assembly in Uttar Pradesh) का चुनाव प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया। इस चरण में प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान (vote) होना है। चतुर्थ चरण में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2.12 करोड़ है।



प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर आज शाम को प्रभावी रूप से रोक लग गयी और यह रोक चतुर्थ चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चतुर्थ चरण के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

ये हैं चतुर्थ चरण के नौ जिले

पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में चतुर्थ चरण का मतदान होगा।

चतुर्थ चरण की सीटें

इस चरण में पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अजा), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (अजा), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अजा), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अजा), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अजा), मिश्रिख (अजा), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अजा), साण्डी (अजा), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अजा), सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अजा), मोहन (अजा), उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद (अजा), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, मोहनलालगंज (अजा), बछरांवा (अजा), हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (अजा), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज एवं खागा (अजा) विधानसभा सीटें हैं।

 

प्रचार के अंतिम दिन सियासी दलों ने झोंकी ताकत

चतुर्थ चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सियासी दलों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के रणनीतिकार एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कई जनसभाओं को संबोधित किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव एवं उप्र की प्रभारी प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के लिए आज दिनभर जनसभाएं कीं और जनसंपर्क किया।

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चतुर्थ चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर भाजपा में आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा भी लखनऊ के विभिन्न सीटों से चुनाव मैंदान में हैं। इसके अलावा उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल हरदोई से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

सरकार ATF को GST के दायरे में लाने के प्रस्ताव पर कर रही विचार

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्ली। सरकार एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने का प्रस्ताव कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , सरकार इसमें वैट (VAT) या एक्साइज (Excise) रेट के साथ 18 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव कर सकती है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस […]