उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

अयोध्या में हो रहा भव्य दीपोत्सव, 21 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी

अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या (Ram’s city Ayodhya) में आज यानी शनिवार को दीपोत्सव पर कीर्तिमान स्थापित (Record established on Deepotsav) होने जा रहा है. अयोध्या (Ayodhya) में 25 लाख दीये जलाए जाएंगे, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. इस भव्य आयोजन (grand event) से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां भगवान राम से जुड़ीं सांस्कृतिक झांकियां (cultural tableaux) निकाली जा रही हैं, वहीं कलाकार लोकनृत्य (artist folk dance) से लोगों का मन मोह रहे हैं. साउंड एंड लेजर शो को देखने हजारों की संख्या में लोग आए हैं.इस बीच, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या वासियों को दीपोत्सव पर अभिनंदन किया.

सीएम योगी ने कहा कि पहले जब भी यहां आता था, एक ही नारा गूंजता था, ‘योगी जी एक काम करो और मंदिर का निर्माण करो’. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है.30 हजार 500 करोड़ रुपये से अयोध्या का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं. अयोध्या में आज कई आयोजन हो रहे हैं. आज भगवान राम की झांकी भी निकाली गई.इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया. सीएम योगी ने भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर आरती उतारी.


इस मौके पर यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनको सबसे अधिक प्रिय अयोध्या की धरती थी. उसे ही सरकार अब विकसित करने में जुटी हुई है. सीएम योगी ने कहा कि 500 साल बाद रामलला मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं. 22 जनवरी 2024 की तारीख होने वाली है, क्योंकि इसी तारीख को राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसे देश के पीएम मोदी करेंगे. इस बार का दीपोत्सव भव्य होने वाला है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में अयोध्यावासी दिल खोलकर इनका स्वागत करें. अपने आतिथ्य से यहां आने वाले हर अतिथि को मोहित करना है. बता दें कि इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाए जाएंगे, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. पिछले 6 साल से अयोध्या में दीपोत्सव का रिकॉर्ड बन रहा है. लेकिन इस साल अयोध्य़ा फिर अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. पूरे शहर भक्ति गीतों से राम मय हुआ है.

Share:

Next Post

मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे को 315 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के मामले में जांच शुरू की सतर्कता मंत्री आतिशी ने

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्ली । सतर्कता मंत्री आतिशी (Vigilance Minister Atishi) ने मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे को (To Chief Secretary Naresh Kumar’s Son) 315 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के मामले में (In the matter of Providing Benefit of Rs. 315 Crore) जांच शुरू की (Started Investigation) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा द्वारका […]