जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

पीएम आवास के नाम पर पांच हजार की रिश्वत लेते सहायक सचिव गिरफ्तार

पन्ना। जनपद पंचायत पवई के अंतर्गत (Under District Panchayat Powai) आने वाली ग्राम पंचायत गूढा के सहायक सचिव राजकुमार साहू (Rajkumar Sahu) को सागर लोकायुक्त द्वारा 5000 की रिश्वत लेते बस स्टैंड सिमरिया से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

विदित हो कि ग्राम पंचायत गूढा के निवासी राम सिंह पुत्र सूरत सिंह उम्र 40 वर्ष ने लोकायुक्त सागर को 4 मई को सागर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की उनके पुत्र लोकेंद्र सिंह का शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है उसी के संबंध में प्रथम किस्त जारी करने के लिए सहायक सचिव द्वारा रूपये 10000 की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसके एवज में सोमवार को लोकेंद्र सिंह के पिता राम सिंह द्वारा रूपये 5000 रुपए की रिश्वत प्रधानमंत्री आवास के लिए किस्त जारी करने की लिए लोकायुक्त की टीम के समक्ष जैसे ही दी गई लोकायुक्त पुलिस द्वारा सहायक सचिव की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया ।



जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस द्वारा सहायक सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई जारी है विदित हो कि जनपद पंचायत पवई में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध लोकायुक्त के द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व पवई जनपद के अंतर्गत पदस्थ उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी को लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था उसके बावजूद भी जनपद पंचायत पवई में पदस्थ अधिकारियों में किसी भी प्रकार का कोई भय व्याप्त नहीं हो रहा है। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं की वजह लगातार रिश्वत लेकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डीएसपी राजेश खेड़ी निरीक्षक अभिषेक वर्मा निरीक्षक मंजू सिंह प्रधान आरक्षक अजय छतरी आरक्षक आशुतोष व्यास संतोष गोस्वामी राघवेंद्र सिंह की भूमिका सही। एजेंसी

 

Share:

Next Post

गर्मियों में हाथों की टैनिंग की देखभाल

Tue May 10 , 2022
– शहनाज हुसैन गर्मियों में त्वचा पर धूप का असर दिखने लगता है और हाथ भी इससे अछूते नहीं रह सकते। चिलचिलाती धूप हाथों की रंगत बिगाड़ देती है। शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले सूर्य की किरणों का हाथों पर ज्यादा असर पड़ता है और हाथों में टैनिंग की समस्या खड़ी हो जाती है। […]