इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टंट्या चौराहे से तेजाजी नगर सडक़ होगी अटलजी के नाम

  • पालदा से नायता मुंडला तक की सडक़ भी बनाने की घोषणा

इंदौर। टंट्या मामा चौराहे (Tantya Mama Crossroads) से लेकर तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) तक बनने वाली सडक़ के भूमिपूजन समारोह (bhoomi pujan ceremony) में हाथोहाथ सडक़ का नाम अटलजी (Atalji) के नाम पर करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कर डाली। यह मांग मंच से पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा (IDA President Madhu Verma) ने की थी। इसके साथ ही उन्होंने पालदा (Palada) से लेकर नायता मुंडला (Nayta Mundla) तक की सडक़ बनाने की स्वीकृति भी दे डाली।


राऊ विधानसभा (rau assembly) में सडक़ को लेकर श्रेय की राजनीति भी शुरू हो गई, लेकिन बाजी भाजपा के नेता मार ले गए। मधु वर्मा लंबे समय से इस सडक़ को लेकर मांग कर रहे थे। उन्होंने शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) से भी सांसद बनने के बाद इस बहुप्रतीक्षित सडक़ को लेकर बात की और फिर इस सडक़ को नेशनल हाईवे के अंतर्गत स्वीकृत कर दिया गया। भूमिपूजन के दौरान वर्मा ने मुख्यमंत्री से इस सडक़ का नामकरण अटलजी के नाम करने, 140 नंबर स्कीम का नाम कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) के नाम करने की मांग की।

राऊ कॉलेज (Rau College) को पीजी कॉलेज (PG College) करने की घोषणा पहले जो की थी उसे भी जल्द पूरा करने के लिए सीएम (CM) ने अधिकारियों से कहा। पालदा से नायता मुुंडला की रोड को भी बनाने की मंजूरी सीएम ने मंच से दी। मंच पर मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat), सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) के अलावा स्थानीय नेताओं में कमल गोस्वामी (Kamal Goswami), पुरुषोत्तम जायसवाल (Purushottam Jaiswal), दीपक राजपूत (Deepak Rajput), रवि पटवारी (Ravi Patwari) आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

पंचायत चुनाव फिलहाल टलेगा

Sun Dec 26 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टलने के पूरे आसार हैं। शिवराज कैबिनेट में पंचायत राज का संशोधित अध्यादेश वापस लेने का प्रस्ताव पारित हो गया है। इसके बाद पंचायत चुनाव टालने के अब पूरे आसार हैं। अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग लेगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में हम संकल्प लेकर लेकर आएगी […]